रघुनाथपुर : सरकारी स्कूल और रामजानकी मंदिर के अतिक्रमित रास्ते की कल होगी मापी
ग्रामीणों की शिकायत और लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्देश पर अंचल प्रशासन करवा रहा है मापी
सभी अतिक्रमणकारियों को और सार्वजनिक स्थानों पर चिपकवाया गया है नोटिस
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर अंचल क्षेत्र के फुलवरिया गांव में सरकारी स्कूल और रामजानकी मंदिर पर जाने वाले रास्ते को स्थानीय कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर अवरुद्ध कर दिया गया है.जिसकी मापी कल मंगलवार 17 जनवरी 2022 को होगी।
बताते चले कि लगभग दो बीघा गैरमाजरुआ जमीन को गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे गांव के सरकारी स्कूल का रास्ता आजतक नहीं निकल सका है।
रास्ते को लेकर ग्रामीणों द्वारा लोक शिकायत में परिवाद दायर किया गया है। लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्देश पर अंचल प्रशासन इस जमीन की मापी करवा रही है।
खाता-128,सर्वे-2362,रकबा-3 बीघा 2 कट्ठा,3 धुर में से 1 बीघा 5 कठ्ठा 5 धुर को छोड़कर शेष जमीन (गैरमजरूआ किस्म भिंडा) की मापी सरकारी अमीन से करायी जाएगी।ग्रामीणों की शिकायत है कि फुलवरिया गांव के स्कूल पर रास्ता नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में छात्र छात्राओं और शिक्षकों को पानी पार कर स्कूल जाना पड़ता है।उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर स्कुल और मंदिर जाने का रास्ता बनवाया जाय।
यह भी पढ़े
महाराजगंज की टीम ने बघौना को 6 रन से पराजित कर मैच जीता
कृषि उपकरण एवं उनके रखरखाव को लेकर प्रसार कार्यक्रयाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
शिक्षा मंत्री का बीजेपी नेताओं ने किया पुतला दहन
बीडीओ सह चार्ज पदाधिकारी ने जाति आधारित गणना की किया समीक्षात्मक
यूपी के गाजीपुर में नकली नोट छापने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों की करेंसी के साथ छह शातिर गिरफ्तार