Raghunathpur: प्रायोगिक परीक्षा में छात्रों से अवैध वसूली करने के आरोप में प्रधानाध्यापिका किरण मिश्रा पर गिरी गाज
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के राजपुर उच्चविद्यालय सह इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यापिका किरण मिश्रा पर इसी वर्ष के जनवरी माह में छात्रों से प्रायोगिक परीक्षा में अवैध वसूली किए जाने का मामला तूल पकड़ा था.जिसकी शिकायत स्थानीय विधायक हरिशंकर यादव तक पहुची थी.विधायक के शिकायत पर जांच भी हुई थी और जांच टीम ने श्रीमती मिश्रा द्वारा वसूली किए जाने की शिकायत को सही भी पाया था.उसी मामले में शिक्षा विभाग ने कारवाई करते हुए प्रधानाध्यापिका किरण मिश्रा का
तबादला राजेन्द्र सिंह उच्चविद्यालय लोहगाजर में सहायक शिक्षक के रूप में कर मामले को लीपापोती करने की कोशिश की है।हालांकि भ्र्ष्टाचार की शिकायत पर तबादला भर मात्र से बुद्धजीवी वर्गों में शिक्षा विभाग के प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही हैं।
बताते चले कि अवैध वसूली की शिकायत पर जांच करने आई टीम से खबर संकलन करने गए मीडियाकर्मियों पर प्रधानाध्यापिका किरण मिश्रा ने खुन्नस निकालते हुए वसूली किए जाने की बात को सीना ठोककर कबूल की थी।
यह भी पढ़े
बांग्लादेश में जूस फैक्टरी में आग लगने से 52 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा झुलसे.