Raghunathpur:फर्जी कागजात के बल पर दुकान हड़पने का नीयत युवक को पड़ा महंगा‚ सलाखों में हुआ कैद
जनता दरबार मे सुनवाई के दरम्यान सीओ ने करवाया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवारीय जनता दरबार मे अफरा तफरी मच गई जब अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने एक युवक को गिरफ्तार कर लेने का आदेश दिया।हुआ यूं कि रघुनाथपुर सीओ अशोक कुमार मिश्रा साप्ताहिक जनता दरबार लगाकर जमीनी विवादों की सुनवाई कर रहे थे.इसी बीच नरहन निवासी मुस्तक अहम्मद की बारी आई तो विपक्षी रघुनाथपुर बाजार निवासी सरफराज अहम्मद ने एक
महदनामा का पेपर प्रस्तुत किया जिसे देख सभी दंग रह गए.जब हैरान होने की वजह सीओ मिश्रा से पूछी गई तो उन्होंने बताया कि जमीन/दुकान मालिक के मरने के छह महीने बाद का अंगूठा लगाया हुआ कागजात देखकर कोई हैरान हो जाएगा और उसमें भी नाम गलत हैं।बताते चले कि रघुनाथपुर स्टेट बैंक के नजदीक नरहन निवासी नैमुन निशा,पति-स्व•अब्दुल हबीब का एक दुकान है.जिसे रघुनाथपुर निवासी वकील अंसारी का
पुत्र सरफराज अहमद किराये पर लिया था। अभी तीन महीने पहले दुकान खाली कराने हेतु पर पंचायती हुई थी जिसमे किराएदार सरफराज ने दुकान खाली करने हेतु दो महीने का समय मांगा और इन्ही समयो में एक फर्जी कागज बनवाकर दुकान हड़पने की गलत मंशा मन मे पाल ली।जब सरफराज ने दो महीने बाद भी दुकान खाली नही किया तब दुकान मालिक ने जनता दरबार का दरवाजा खटखटाया।और आज सुनवाई के दरम्यान सरफराज का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया और जेल की सलाखों में कैद हो गया।
आवेदक मुस्तक अहम्मद के आवेदन पर सीओ मिश्रा ने थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर को कानूनी कारवाई करने का निर्देश दिया।
मौके पर एसएसआई संजय कुमार सिंह ,अंचल निरीक्षक महाबीर मांझी , सहायक बिट्टू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर का सीएम पद से इस्तीफा.
द्रोणाचार्य का आश्रम बना जे आर कान्वेंट दोन , जहां के छात्रों में अर्जुन बनने की होड़ लगी है
रिटायर्ड फौजी की बाइक की डिक्की से दो अपराधियों ने उड़ाए दो लाख रुपए
श्रीमाता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद कन्या पूजन का हुआ आयोजन