Raghunathpur: नवचेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मुख्य मंचीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कर्मयोगी घनश्याम शुक्ल की पुण्यस्मृति में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का चल रहा है आयोजन
23 दिसंबर को घनश्याम शुक्ल की मूर्ति का अनावरण करेंगी मेधा पाटेकर
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत पंजवार निवासी कर्मयोगी घनश्याम शुक्ल की प्रथम पुण्यस्मृति पर आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रमों के दूसरे दिन गुरुवार को नवचेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मुख्य मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक हरिशंकर यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सबसे पहले जूनियर ग्रुप की प्रतियोगिता आरम्भ हुई। जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा निधि क्विजमास्टर थीं। जहां आदित्य कुमार यादव ने प्रथम स्थान, शास्वत सत्यम ने द्वितीय स्थान, आनंद कुमार दुबे ने तृतीय स्थान, शुभम कुमार सिंह ने चतुर्थ स्थान, पलक कुमारी ने पंचम स्थान तथा दिव्यांशु कुमार ने षष्ठम स्थान प्राप्त किया।
तो वही सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पर अदिति शाह, द्वितीय स्थान पर आदित्य कुमार, तृतीय स्थान पर सुरभि कुमारी, चतुर्थ स्थान पर आनंद कुमार दुबे, पंचम स्थान पर खुशबू कुमारी तथा उज्जवल सिंह षष्ठम स्थान पर रहे। सीनियर ग्रुप के क्विजमास्टर बी एच यू में एल एल एम के छात्र रमेश कुमार दुबे थे।
इस मौके पर पाठक आईएएस के निदेशक गणेश दत्त पाठक ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि लगातार परिश्रम, धैर्य और एकनिष्ठ समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। बुधवार को बालिकाओं की खेल प्रतिस्पर्धा में लगभग 1500 छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। इस अनुठे आयोजन में 15 से अधिक इवेंट थे।
23 दिसंबर को घनश्याम शुक्ल की मूर्ति का अनावरण नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटेकर करेंगी। मेधा पाटेकर पहले भी एक बार पंजवार आ चुकी हैं। वे घनश्याम शुक्ल के सामाजिक और शैक्षणिक कार्यो से बहुत प्रभावित रही हैं। इस दिन पंजवार और इलाके के हजारों विद्यार्थीयों द्वारा घनश्याम शुक्ल की स्मृति में एक विशाल प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : घर में घुसर चोरों ने 5 लाख की ज्वेलरी और ढाई लाख नगदी चुराई
घटिया निर्माण का आरोप लगा ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य तीन घंटे तक रोका
यूरिया के किलत से परेशान बीडीसी व किसानों ने कृषि विभाग के समक्ष किया प्रदर्शन
जलालपुर में अस्पताल के रोगियों को बाहर से दवा खरीदवाने को लेकर लोगो ने हंगामा किया