Raghunathpur : लूटकांड के विरोध में दूसरे दिन भी बाजार रहा बन्द.व्यवसायियो में पुलिस के खिलाफ आक्रोश
दिनदहाड़े लूट के 48 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली.
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार के इतिहास में दिनदहाड़े हुई सबसे बड़ी लूट के खिलाफ रघुनाथपुर बाजार दूसरे दिन भी पूरी तरह से बन्द रहा.बाजार के दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्से/आक्रोश का इजहार किया।कल सोमवार को भी बाजार बंद रहने की सूचना प्रदर्शनकारियों से मिली हैं।बताते चले कि 10 दिसम्बर शुक्रवार को दोपहर के तीन बजे थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित ज्योति अलंकार ज्वेलर्स में छह की संख्या में हथियारों से लैस अपराधियों ने धावा बोलकर एवं दुकानदार को पिस्टल की नोक पर रखकर तिजोरी में रखे करीब एक किलो सोना से निर्मित 50 लाख के गहने को लूटकर आराम से चलते गए।
12 दिसम्बर रविवार की दोपहर को 3 बजे के समय खबर लिखे जाने तक यानी घटना के 48 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली थे.लूटकांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व सामान बरामदगी नही हुई हैं.हालांकि शक के आधार पर पुलिस की छापेमारी लगातार चल रही हैं।
- यह भी पढ़े……
- मातृ एवं शिशु मृत्यु की सही रिपोर्टिंग करने का सिविल सर्जन का निर्देश
- स्वच्छ गांव स्वस्थ गांव प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
- तीसरे दिन नियंत्रित हुआ हाथी, लोगों को हाथी के दहशत से मिली निजात
- भगवानपुर हाट में 46 प्रतिशत कार्डधारी नवम्बर माह के राशन मिलने से बंचित