Raghunathpur:सुहागिन महिलाओं ने की वट वृक्ष की पूजा.पति की लंबी आयु व सुखी संतान के लिए रक्षा सुत के साथ की परिक्रमा

Raghunathpur:सुहागिन महिलाओं ने की वट वृक्ष की पूजा.पति की लंबी आयु व सुखी संतान के लिए रक्षा सुत के साथ की परिक्रमा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

वट वृक्ष के नीचे बैठकर सुनी सावित्री और सत्यवान की कथा.आज सोमवारी अमावस्या का संयोग

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सभी पत्रकारों को बधाई:श्रीनारद मीडिया

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों सहित रघुनाथपुर में  सुहाग की लंबी आयु,संतान सुख व सुखी सन्तान की प्राप्ति के लिए आज यानी सोमवार को सुहागिन महिलाओ ने वट वृक्ष की पूजा अर्चना की।
वट वृक्ष को जल, दूध, फूल, फल व पूजन सामग्री अर्पित कर पंखा झेलेगी, साथ ही परिक्रमा कर रक्षा सूत्र धागा वृक्ष में बांधा। वृक्ष के नीचे बैठ सावित्री और सत्यवान की कथा पंडित प्रदीप तिवारी से महिलाओं ने सुनी।
आज सुबह करीब 5 बजे से ही वट वृक्ष के नीचे सुहागिनों की भीड़ लगने लगी।

मालूम हो कि इस बार वट सावित्री पूजा पर विशेष संयोग बन रहा है। सोमवारी अमावस्या के साथ-साथ महिलाएं वट सावित्री की पूजा कर रही हैं।पंडित प्रदीप तिवारी ने बताया कि सोमवारी अमावस्या के कारण वट वृक्ष के साथ पीपल वृक्ष की भी अवश्य पूजा करनी चाहिए.घर में सुख, शांति व समृद्धि के लिए पीपल वृक्ष के पास दीये भी जरूर जलाए। मालूम हो कि वैश्विक महामारी कोविड 19 के दो वर्षां के बाद इस बार पूरे उत्साह के साथ महिलाएं वट सावित्री पूजा मना रही है। खासकर नवविवाहित महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

सुहागिन महिलाएं सोमवार को फलाहार का उपवास रखेगी। मंगलवार को पारण कर पर्व का विधिवत तरीके से समापन करेगी। पंडित श्री तिवारी ने बताया कि सनातन धर्म में वट वृक्ष की पूजा का विशेष महत्व है। वट सावित्री पूजा करने से पति, पुत्र व धन की रक्षा होती है। इस दिन वट वृक्ष की 108 परिक्रमा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.फेरी देने में मुकुलदाना, मूंगफली का दान, फल, जौ, सिंदूर गांठ आदि का प्रयोग करें। पंडित जी की मानें तो इस दिन ब्रह्माजी के निर्मित सौभाग्य सामग्री और एक पंखा दान करना उत्तम है।

यह भी पढ़े

कुख्यात सचितानंद पाण्डेय को रघुनाथपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार‚ आंदर थाना के एक पुराने केस में भेजा गया जेल

कैरियर में स्किल विकास के महत्व पर होगी चर्चा

सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल परिणाम घोषित, श्रुति शर्मा ने किया टॉप, पीएम मोदी ने दी बधाई

सीवान में अपराधियों ने इंडियन बैंक के कर्मचारियों को बंधक बना बीस लाख रूपये लूटे  

Leave a Reply

error: Content is protected !!