रघुनाथपुर : रेफ़रल अस्पताल के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया केस
बडुआ निवासी अनिल दुबे के शिकायत पर सिविल सर्जन के निर्देश पर डॉ• अविनाश पर हुआ है एफआईआर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
रघुनाथपुर रेफ़रल अस्पताल के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ• अविनाश चन्द्र सिंह पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ•संजीव कुमार सिंह ने रघुनाथपुर थाने में प्रथमिकी दर्ज कराई है।
बडुआ निवासी अनिल दुबे के शिकायत पर एवं असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सीवान के पत्रांक संख्या-843/3.5.2023 के निर्देश पर “ममता सेवा सदन” के संचालक डॉक्टर अविनाश चन्द्र के खिलाफ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रघुनाथपुर के पत्रांक-60/9.5.23 के विहाप में आरोपित डॉक्टर पर कांड संख्या-131/23 दर्ज हुआ है।
मालूम हो कि 1सितंबर 2022 को प्रसव से पीड़ित महिला सोनी देवी,पति-अनिल दुबे को आशा और ममता द्वारा बहला फुसलाकर आरोपित डॉक्टर के क्लिनिक ममता सेवा सदन में भर्ती कराया.प्रसव के दरम्यान डॉक्टर की लापरवाही से नवजात की मौत हो गई थी.जिसपर लंबी लड़ाई लड़ने के दरम्यान और जांच टीम के रिपोर्ट के महीनों बाद डॉक्टर पर केवल एफआईआर दर्ज होना सिस्टम की लापरवाही को दर्शाता है और यह साबित करता है कि इस देश मे न्याय पाना कितना कठिन है।
यह भी पढ़े
पटना में बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार:वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई
सिसवन की खबरें – नोनिया पट्टी में दरवाजा पर खड़ी बोलेरो चोरी
सीबीआई की राज्य में प्रवेश पर रोक,क्यों लगाई गई है?
नेताजी ने गांधीजी को चुनौती देने का साहस किया-NSA डोभाल
रघुनाथपुर में गर्मी का कहर जारी.अज्ञात अधेड़ विक्षिप्त की मौत.शव की पहचान कर पुलिस को सूचित करें