Raghunathpur:सामुदायिक रसोई में गुणवता जांच करने गये पत्रकार को खाना खा रहे व्यक्ति ने कहा खुद खाकर जांच करें
पत्रकार ने बैठकर खाना खाया और सामुदायिक किचेन में बने खाना को खूब सराहा
मजदूर,निर्धन,निराश्रित,निःशक्त आदि जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए खुला है सामुदायिक रसोई केन्द्र
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
वैश्विक महामारी Covid-19 की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन से प्रभावित राहगीर,मजदूर,निर्धन,निराश्रित,निःशक्त आदि जरूरतमंद लोग भूखे नही रहे या सोए.उसके लिए सरकार ने सामुदायिक
रसोई केंद्र खोलकर सबको भर पेट भोजन करवा रही है. रसोई केंद्र में बन रहे भोजन की गुडवत्ता को जांचने पहुचे श्रीनारद मीडिया के संवाददाता ने खाना खा रहे एक व्यक्ति से खाना के स्वाद के बारे में पूछा तो उसने कहा कि खुद खाकर देंखे कैसे हुआ है। इस पर संवाददाता ने स्वयं बैठकर भरपेट भोजन किया और सामुदायिक किचने में बने भोजन को खूब सराहा।
जिला प्रशासन के निर्देश पर बीआरसी में खुले रसोई केंद्र/आपदा राहत केंद्र के नोडल अधिकारी सह अंचल निरीक्षक महाबीर मांझी की देख रेख में साफ सुथरा भोजन बिल्कुल घर जैसा बन रहा है।सुबह के 11 बजे से दिन के 4 बजे तक और शाम को 7 बजे से रात के 10 बजे तक बढ़िया चावल,दाल फ्राई, सब्जी,सलाद,पापड़ व तिलौरी को बड़े आदर से परोसकर खिलाया जा रहा है।आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि रसोई केंद्र में कोविड गाइडलाइंस के नियमो का पालन हो रहा है।साथ ही सभी जरूरतमंदो से ये अपील भी किया कि आधार कार्ड या मोबाइल नम्बर लेकर रसोई केंद्र में आकर भरपेट भोजन करे।
“दो गज दूरी,मास्क है जरूरी”
यह भी पढ़े
कोरोना महामारी में ग्रामीण इलाकों में तारणहार बनें ग्रामीण चिकित्सक
Raghunathpur:खुंझवा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक मजदूर को आई गम्भीर चोट,सीवान रेफर
Siwan में 16 साल से नियोजन पत्र लेकर घुमते घुमते मर गया आवेदक, लेकिन नहीं हुआ शिक्षक पद पर योगदान