Raghunathpur:करीब छह सौ साल पुराने मन्दिर का हुआ जीर्णोद्धार,1 से लेकर 3 अप्रैल तक होगा ब्रह्मयज्ञ
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार/गांव के दक्षिण सुल्तानपुर गांव के कुल ब्रह्म श्रीचक्रपाण बाबा का मंदिर करीब छह सौ साल पुराना बताया जाता है.जो काफी जर्जर हो चुका था जिसे देख मंदिर को जीर्णोद्धार करने की गांव के कुछ युवकों की इच्छा हुई.जिसे गांव-जवार, देहात-बाजार के लोगो की मदद से प्राचीन मंदिर आज बनकर नए रूप में तैयार है।पूजा-पाठ के लिए श्रीचक्रपाण बाबा को पुनः स्थापित करने हेतु 1 अप्रैल 2021 से लेकर 3 अप्रैल 2021 तक ब्राह्मयज्ञ का आयोजन किया गया है।बता दे कि यज्ञ में बच्चों व महिलाओं के लिए विशेष प्रबंध के साथ ही मनोरंजन की भी व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा की गई है।
श्रीचक्रपाण बाबा के मंदिर व यज्ञ स्थल पर जाने के लिए राजपुर मोड़ से नरहन के तरफ पक्की सड़क से करीब एक किलोमीटर से कम की दूरी जाने पर बाए के तरफ पगडंडी रास्ते के सहारे पहुचा जा सकता है।
यह भी पढ़े
मशरक पीएचसी में विचित्र बच्चे ने लिया जन्म,निजी क्लीनिक में भर्ती
*नार्वे की महिलाओं की हथेली पर सजेगी बनारस की मेहंदी*