Raghunathpur: निबंध व भाषण प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पतार गांव के राजकीय मध्य विद्यालय में नशा मुक्ति दिवस 2 अक्टूबर के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। निबंध प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता में चयनित छात्र छात्राओं को शनिवार के दिन विद्यालय की तरफ से सम्मानित किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में चयनित प्रियम कुमारी तथा प्रिंस कुमार राम व भाषण प्रतियोगिता में जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली राधिका कुमारी जो पतार निवासी दिनेश माली व सुभावती देवी की पुत्री है को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया। मौके पर प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार सिंह, शिक्षक राम प्रसाद सिंह, आबिद रजा, शिक्षिका पुष्पा कुमारी, मीना देवी, प्रमिला कुमारी सहित 500 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
संविधान में मिलता है श्रीराम के आदर्शों की संस्कृति.
भारी बारिश की वजह से चेन्नई के हाल बेहद खराब.
भारी बारिश की वजह से चेन्नई के हाल बेहद खराब.
राज्य में 13 लाख मेट्रिक टन साइलो गोदाम निर्माण की अनुमति मिली।