Raghunathpur:सांप पकड़ने गसे युवक को सांप ने डंसा‚ मौत
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार में रविवार को किशुन कुमार के घर में सांप निकालने गए युवक को पकड़ाए सांप के डसने से हुई मौत की खबर से सभी ओर मातम छा गया.घटना के बारे में लोग बताते हैं कि दीपावली में घर सफाई के दरम्यान टारी बाजार निवासी किशुन कुमार के घर सांप को देखे जाने की खबर पर बाजार के ही नहर के समीप पकौड़े के दुकानदार हरेराम चौहान (जो सांप पकड़ने में माहिर माना जाता है)को सांप पकड़ने को खबर भेजा गया.हरेराम ने सांप को पकड़ भी लिया था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।पकड़ाया सांप काफी भयंकर व लम्बा होने के साथ ही गुस्से में आकर हरेराम को डंस लिया.घायल हरेराम को आनन फानन में रेफ़रल अस्पताल लाया गया.रघुनाथपुर में प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल को रेफर कर दिया गया.जहा उसकी मौत हो गई।
मृतक हरेराम चौहान को दो बेटी व एक बेटा है.जो सभी नाबालिग है।घटना के बाद से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.हरेराम एक छोटी सी पकौड़ी की दुकान चलाकर अपने परिवार का परिवरिश करता था।हरेराम मौत से परिवार के समक्ष रोजी रोटी का संकट आ गया है।
यह भी पढ़े
सरदार पटेल यूं ही नहीं कहलाते थे लौह पुरुष,पत्नी के निधन की सूचना मिलने पर भी लड़ते रहे केस
विस्मार्क का काम सरदार पटेल के काम के आगे फीका है ः दुर्गेश कुमार
महराजगंज निवासी पुनीत तिवारी को अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर की हत्या
जम्मू-कश्मीर में की हुए ब्लास्ट में बेगूसराय के लेफ्टिनेंट हो गए शहीद
25 हजार में शुरू करें बिजनेस, तय है 1.40 लाख रुपये का मुनाफा, जानिए कैसे करें स्टार्ट?