Raghunathpur: घाघरा नदी तटबंध की मरम्मति व पशुओं में खुरपक्का, मुंहपक्का बीमारी को लेकर जिला परिषद सदस्य ने उठाई आवाज
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत घाघरा नदी तटबंध जो कि नवादा गांव से लेकर बडुआ गांव के पूरब काली स्थान तक अत्यधिक जर्जर हो चुका है। साथ ही कई जगहों पर बारिश, नदी के जल स्तर से कटाव व अन्य माननीय क्रिया के कारण तटबंध के जर्जर एवं बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण भविष्य में टूटकर भयंकर तबाही मचाने के डर को देखते हुए जिला परिषद क्षेत्र संख्या 25 के जिला पार्षद सदस्य उमेश कुमार ने जिला परिषद अध्यक्ष को आवेदन देकर आग्रह किया है कि संबंधित विभाग से इस तट बांध की मरम्मति जल्द से जल्द कराई जाए। उन्होंने कहा कि इसके पहले कई बार मेरे द्वारा संबंधित विभाग को पत्र लिखा जा चुका है लेकिन विभाग के द्वारा अब तक कोई भी सकारात्मक पहल नहीं होने से बाढ़ के समय में लोगों में भय बना रहता है।
तो वही जिला परिषद की गोष्ठी में उमेश कुमार ने पशुओं में बरसात के समय में होने वाली बीमारी खुरपक्का व मुंहपक्का को लेकर अभी तक पशुओं में टीकाकरण नहीं होने के संबंध में प्रश्न किया कि इस बीमारी का टीकाकरण 20 जून के पहले लग जाता है लेकिन इस वर्ष इस काम में देरी हो रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पशुधन एक बड़ी चीज होती है और इसका नुकसान ना हो इसके लिए समय पर टीकाकरण आवश्यक है। जवाब में बताया गया कि टीका उपलब्ध होते ही टीकाकरण का काम पूरा किया जाएगा।
यह भी पढ़े
सो रही पत्नी और दो बच्चों को पति ने जिंदा जलाया, पत्नी की मौत
5 वर्षीय बच्ची से बहला-फुसला कर रेप
Paper Leak करने वाला प्रिंसिपल गिरफ्तार, कई रहस्यों से उठा पर्दा.