Raghunathpur:प्रखण्ड के दो वैक्सिनेशन सेंटरों पर हुआ बवाल
प्रशासन की कुव्यवस्था,खराब नेटवर्क व बारिश ने तोड़ा भीड़ का संयम
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के दो वैक्सिनेशन सेंटर हाईस्कूल राजपुर व खुंझवा अस्पताल पर वैक्सीन लेने आए लाभार्थियों ने जमकर बवाल काटा.हंगामे को देखकर खुंझवा से स्वास्थ्यकर्मियों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई.तो राजपुर सेंटर के कर्मियों ने कमरे में बंद होकर।अस्पताल प्रबन्धक पुष्पा कुमारी व प्रशासन की सक्रियता के कारण बन्द पड़े वैक्सिनेशन का कार्य पुनः प्रारम्भ हो सका।
प्रशासन की कुव्यवस्था, खराब नेटवर्क व बारिश के कारण स्कूल परिसर में उमड़ी भारी भीड़ ने संयम को ज्यादे देर नही बांधे रखा.कोरोना से बचाव हेतु टीका लेने सुबह से लाइन में खड़ी भीड़ ने स्थानीय प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाए हैं।
इस सन्दर्भ में स्वास्थ्य प्रबन्धक पुष्पा कुमारी का कहना है कि सबस्टेशन राजपुर में पावर ट्रांसफार्मर जल गया है जिसे बदलने के लिए सुबह के 9 बजे से लेकर दोपहर के 3 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रह रही हैं.बिजली के आभाव में रजिस्ट्रेशन के लिए लैपटॉप डाउन हो जा रहा है और बारिश की वजह से नेटवर्क भी काफी कमजोर मिल रहा है.इन्ही सब कारणों से रजिस्ट्रेशन में विलम्ब हो रहा हैं।आगे से जरूरत पड़ी तो जेनरेटर की व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़े
नीतीश सरकार सजा यापता कैदियों पर दिखाई मेहरबानी
तीन बहनों ने एक साथ पास की परीक्षा, अब परिवार की पांच बहनें बनी प्रशासनिक अधिकारी
चाची के नहाते वक्त भतीजे ने बना लिया वीडियो, ब्लैकमेल कर किया दुराचार