Raghunathpur: प्रखंड क्षेत्र में स्नातक महाविद्यालय खुलवाने को लेकर होगा चरणबद्ध आंदोलन
सामाजिक कार्यकर्ता राजीव श्रीवास्तव 10 फरवरी से करेंगे आंदोलन की शुरुआत
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत निखती कला गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि रघुनाथपूर प्रखंड क्षेत्र में स्नातक महाविद्यालय खुलवाने की मांग को लेकर आंदोलन करने की तैयारी की जा रही हैं। आगामी 10 फरवरी से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के मुखिया माननीय नीतीश कुमार एवं स्थानीय नेताओं से कहना चाहता हूं कि जिस प्रकार आपके बच्चे इंटरमीडिएट पास करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं उसी प्रकार गरीब/किसान के बच्चों का भी अधिकार है उच्च शिक्षा प्राप्त करना।
आज आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में महाविद्यालय नहीं है अखिर क्यों? प्रखंड क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष 4 हजार छात्र स्नातक में नामांकन से वंचित रह जाते हैं उनका आगे बढ़ाने का रास्ता पूर्णत: बंद हो जाता है।
जिसके जिम्मेवार सिर्फ स्थानीय स्तर के राजनेता लोग है। आप लोग सदन में आवाज उठाते तो आज ग्रामीण क्षेत्रों में भी महाविद्यालय रहता और यहां के छात्रों/नौजवानों का भविष्य उज्जवल रहता। उन्होंने कहा कि मैं बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मांग करता हूं कि रघुनाथपूर प्रखंड क्षेत्र में स्नातक महाविद्यालय खुलवाने की कृपा करें। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के गरीबों/किसानों के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
यह भी पढ़े
Raghunathpurमें गैस एजेंसी के कर्मचारी को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली
भारत-ओमान के संबंधों की कहानी क्या है?
पुरुषों के स्पर्म से बनी क्रीम महिलाओं के लिए है वरदान,कैसे?
विश्व कैंसर दिवस : जिले में 04 से 10 फरवरी तक चलेगा कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता अभियान
प्रस्तुति देते समय होती है घबराहट तो अपनाये ये उपाय.