रघुनाथपुर:नागपंचमी के दिन पतार व राजपुर में लगे मेले में जुटे हजारों श्रद्धालु
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के पतार,राजपुर व भूसी टोला में नागपंचमी के दिन लगने वाले मेले में हजारो श्रद्धालु मेले की रौनक बढ़ा रहे थे.
कोरोना महामारी के बाद यानी दो सालों के बाद पूरी छूट के साथ दूर दराज (यूपी-बिहार) के रामजी बाबा/नाग बाबा को दूध व लावा चढ़ाकर अमन चैन,सुख शांति का आशीर्वाद मांगा।
पूजा में आए महिलाओं व बच्चों ने मेले में खूब खरीदारी की हालांकि महंगाई का खास असर देखने को नही मिला मेले में।सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन से लेकर पूजा समिति तक सभी चौकस थे।
यह भी पढ़े
बिहार सरकार ने सेवा के दौरान मृत सिपाहियों के बारे में लिया बड़ा फैसला
वाराणसी में लड़कियों ने कुश्ती में दिखाया दमखम, कहां हम किसी से कम नही
नागपंचमी के दिन ही क्यो मनाया जाता है चौरसिया दिवस ?
बड़हरिया में महिला मदरसा के छात्रावास का हुआ उद्घाटन