Raghunathpur: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने सरजू नदी में लगाई डुबकी
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के सरजू नदी के विभिन्न घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर शुक्रवार की सुबह हजारो श्रद्धालुओं ने सरजू नदी में डुबकी लगाई व पूजा-अर्चना की। प्रखंड के नरहन गांव के घाट पर मन्नत पूर्ण होने के बाद कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर महिलाओं ने गंगा मईया के लिए कोसी भरी व आटे का पीठा चढ़ाया। स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए घाट पर दो नाव व चार तैराको को तैनात करने के साथ ही नदी में बैरीकेटिंग की गई थी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन मुस्तैद दिखा।
तो वही मेला में दूर-दराज के सैकड़ो छोटे-छोटे दुकान मनिहारी व अन्य प्रकार के सामान बेचने के लिए आए हुए थे। जो एक दिन पहले ही नरहन गांव में पहुँच चुके थे। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा व प्रभार थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह, प्रभारक सिंह सहित पुलिस बल पूरे मेले व सरजू नदी के तट पर गश्त लगाती रही।
यह भी पढ़े
वैध बालू खनन के मामले में आज आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने एक अंचलाधिकारी पर छापा मारा
Raghunathpur: 18 लीटर देसी शराब सहित दो धंधेबाज गिरफ्तार
शायद हमारी तपस्या में ही कोई कमी रही होगी…पीएम मोदी.
पीएम मोदी की घोषणा से कृषि कानून हुए वापस,कैसे?