Raghunathpur: आगलगी की घटना में 5 झोपड़ी नुमा घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख

Raghunathpur: आगलगी की घटना में 5 झोपड़ी नुमा घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बडुआ पंचायत के छितनी डूमरी गांव में सोमवार की दोपहर 3 बजे के करीब अचानक आग लग जाने से 5 झोपड़ी नुमा घर जल कर राख हो गई। आग लगने से घरों में रखे अनाज, बिछावन, बर्तन आदि सभी प्रकार की दैनिक उपयोग की वस्तुएं जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा पास के एक पम्प सेट को चालू कर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। आगलगी कि सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी घटनास्थल पहुंच आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। तब तक आग ने 5 झोपड़ी नुमा घर, भूसा रखने वाला 7 खोप, एक बकरी को जलाकर राख कर दिया था जिसमें लगभग हजारों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

जिन परिवारों की झोपड़िया जली है उनमें लल्लन यादव, शंभू यादव, नागेंद्र यादव, चुनचुन यादव और सोनू यादव का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने में नागेंद्र यादव मामूली रूप से झुलस गए हैं जिनका उपचार स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है। समाचार प्रेषण तक पीड़ित परिवारों को अभी तक कोई सरकारी सहायता मुहैया नहीं कराई जा सकी थी। वहीं स्थानीय मुखिया के द्वारा पीड़ित परिवारों को तत्कालीन व्यवस्था कराई गई।

यह भी पढ़े

रामचरितमानस पर तुलसीदास जी के समय और समाज का व्यापक प्रभाव था,कैसे?

चुनाव में दिल दे बैठे थे डुमराव विधायक अजीत

नवादा गांव में ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला सम्मान

बाराबंकी की खबरें ः  भाजपा एमएलसी प्रत्याशी अंगद सिंह को जिताने की अपील

Leave a Reply

error: Content is protected !!