Raghunathpur: तीन दिवसीय कर्मयोगी महोत्सव का हुआ समापन
नारी सशक्तिकरण को लेकर घनश्याम शुक्ल द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद किए जाएंगे: शिवानंद तिवारी
उनके बताए रास्ते पर चलना व उनके अधूरे कार्य को पूरा करना होगी सच्ची श्रद्धांजलि
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत पंजवार गांव स्थित प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे तीन दिवसीय कर्मयोगी महोत्सव का रविवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। महोत्सव के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सदस्य व कैबिनेट मंत्री शिवानंद तिवारी, वर्तमान एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, पश्चिम बंगाल के पूर्व डीजीपी व वर्तमान एसओडी मृत्युंजय कुमार सिंह मौजूद थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में भोजपुरी की प्रसिद्ध गायिका चंदन तिवारी ने अपने गायन से व कवि मंडली की तरफ से आए तंग इनायतपुरी, संजय मिश्रा संजय, परवेज अशरफ, डॉक्टर ताहिर परवीन एवं सुभाष चंद्र यादव ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेश की। सुभाष चंद्र यादव की विख्यात कविता केहू कतनो दुलारी बाकीर माई ना होइ के प्रस्तुति के दौरान श्रोताओं के आंखों से आंसुओं की धारा बह चली।
मुख्य अतिथि शिवानंद तिवारी ने स्वर्गीय घनश्याम शुक्ल के बारे में बताते हुए कहां की उनके बताए हुए रास्ते पर चलना एवं उनके अधूरे सपने को पूरा करना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जेपी आंदोलन के समय स्वर्गीय शुक्ल का निर्धनता पूर्वक भागीदार होना इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एक सामान्य व्यक्तित्व का मालिक होते हुए बालिका मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, पुस्तकालय, डिग्री कॉलेज, संगीत महाविद्यालय जैसे संस्थाओं को स्थापित करना उनको अद्वितीय प्रतिभा का धनी बनाता है। नारी सशक्तिकरण को लेकर क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद किए जाएंगे। हमेशा साधारण से दिखने वाले स्वर्गीय शुक्ल परम गांधीवादी थे। किसी भी समस्या से लड़ने की उनके अंदर असाधारण ऊर्जा थी।
कार्यक्रम के अंत में इस महोत्सव के दौरान हुए अलग-अलग खेल विधाओं के विजेता खिलाड़ियों को नगद राशि मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नौ चेतन प्रतियोगिता समिति के द्वारा आयोजित लिखित एवं मौखिक परीक्षा में सीनियर एवं जूनियर वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये छात्र-छात्राओं को क्रमशः पच्चीस सौ, पंद्रह सौ एवं एक हजार रुपये से मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं चौथे, पांचवें एवं छठा स्थान प्राप्त किये छात्र-छात्राओं को पांच सौ रुपये देकर पुरस्कृत किया गया।
यह भी पढ़े
मटियार नाव हादसा में मृतकों की संख्या चार हुई, रमिता का शव हुआ बरामद
गाजीपुर: दहेज दानव पति, ससुर व सास गिरफ्तार
राइस मिल गेट पर लूट व हत्या और मूर्ति चोरी का पुलिस ने किया उदभेदन, चार अपराधी गिरफ्तार
गया में हत्या कर डेढ़ माह से फरार नेपाली युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शटर कटवा गिरोह का तीन बदमाश गिरफ्तार, मोबाइल दुकान को बनाता था निशाना
हरियाणा पुलिस को पटना में सिंघम बनना पड़ा भारी, लोगों ने कर दी पिटाई, जानिए पूरा मामला