Raghunathpur: घनश्याम शुक्ल की प्रथम पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय कर्मयोगी महोत्सव की हुई शुरुआत
मुख्य अतिथि विनोद जायसवाल ने ध्वज फहराकर की महोत्सव का किया आगाज
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिला अंतर्गत रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार स्थित प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज पर दक्षिणांचल के गांधी स्व० घनश्याम शुक्ल के प्रथम पुण्य तिथि पर शुक्रवार से 3 से 5 नवंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय कर्मयोगी महोत्सव की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य विनोद कुमार जायसवाल का स्वागत कॉलेज कमेटी के सदस्य पारस दुबे ने माला पहनाकर किया।
मुख्य अतिथि द्वारा स्वर्गीय शुक्ल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात खेल ध्वज को फहराकर खेल की शुरुआत की गई। केवल बालिका वर्ग से आयोजित खेलों में 100, 200 व 400 मीटर की दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद एवं सीनियर व जूनियर वर्ग में कबड्डी की प्रतियोगिता हुई। जिसमें जिले भर से छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के द्वारा कॉलेज में सहयोग के तौर पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत कक्ष निर्माण के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की गई। आयोजन के दूसरे दिन जूनियर एवं सीनियर वर्ग में मौखिक प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसका लिखित परीक्षा पूर्व में ही हो चुकी है।
मौके पर प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष डॉ० बी एन यादव, सचिव भरत दुबे, कमेटी सदस्य पारस दुबे, छोटन राय संजय सिंह, चंद्रभूषण शुक्ला, खेल प्रभारी बृजभूषण सिंह, कोच संतोष कुमार सिंह, प्रोफेसर विक्रांत सिंह, रमन तिवारी, संदीप कुमार, अमरनाथ दुबे, सत्येंद्र यादव, सरपंच रत्नेश्वर सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
अमृत भारत योजना के तहत 12.51 करोड़ से मशरक जंक्शन होगा विकसित
एसडीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त करने वाली सानवी को जन्मदिन पर संत समाज ने दी बधाई शुभकामनाएं।