Raghunathpur: जीविका का बीसीसी एम टू का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रारम्भ
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के जिविका परियोजना कार्यालय में सोमवार को बीसीसी एम टू का गैर आवसीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण बीपीएम सैफ राही के नेतृत्व में प्रारम्भ किया गया गया। सोमवार को प्रशिक्षण के दौरान एसी पुलस कुमार सिंह के द्वारा जिविका के सीएम दीदियों को बीसीसी एम टू के पहले सत्र में पोषण बगीचा व व्यवहार परिवर्तन की जानकारी दी गई।
जिसमे दीदियों को पोषण बगीचा के जरिये पौष्टिक आहार को अपने खान-पान में शामिल करने का तरीका बताया गया। उन्होंने बताया कि पोषण बगीचा के तहत गर्भवती व धात्री महिला तथा बच्चे अपने खान-पान में पौस्टिक आहार आसानी से शामिल कर सकते है।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान बीमारियों की पहचान व बच्चो की सुरक्षा एवं माहवारी स्वछता प्रबंधन व नवरत्न के साथ जानकारी तीन दिन के प्रशिक्षण के दौरान दी जायेगी। इस मौके पर एच एन एस एम आरपी गोपीनाथ सोनी, सुंदरलाल पासवान, रिंकू देवी, सहित अन्य सीएम दीदी मौजूद थी।
यह भी पढ़े
यह भी पढ़े
लोजपा महासचिव सड़क दुघर्टना में घायल, सीएचसी में एक्स-रे नही होने से जताया विरोध
*वाराणसी के कई इलाकों में डेंगू का प्रकोप, कबीरचौरा अस्पताल में 10 बेड का वार्ड फुल*
निगरानी विभाग ने छपरा सिविल सर्जन कार्यालय के क्लर्क को घुस लेते किया गिरफ्तार