Raghunathpur: टीका लेने के तीन दिन बाद अधेड़ की मौत पर परिजनों ने किया हंगमा
मौत के कारणों को क्लियर करने के लिए पोस्टमार्टम कराने की सलाह पर परिजन मुकरे
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के कडसर गांव निवासी रामाशंकर सिंह,उम्र-65 वर्ष की मृत्यु बुधवार की सुबह अचानक से हो जाने पर तरह तरह के अफवाहों का बाजार गर्म रहा.गौरतलब हो कि मृतक रामाशंकर सिंह तीन दिन पहले ही वैक्सिनेशन का पहला टीका लिए थे और बिना किसी बीमारी के अचानक से बुधवार की सुबह गहरी नींद में सो गए।आनन फानन में मृतक के परिजन रामाशंकर सिंह को रेफरल अस्पताल लेकर पहुचे जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.Covid का टीका लेने के कारण हुई मौत कहकर परिजन हंगामा करने लगे.हंगामे को देख अस्पताल प्रबंधक ने स्थानीय बीडीओ व थानाध्यक्ष को सूचित कर अस्पताल बुलवाया।
बीडीओ सन्तोष कुमार मिश्रा व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ•विजय साह सहित मौजूद सभी अधिकारियों ने मृतक के मौत के कारणों को क्लियर करने के लिए पोस्टमार्टम कराए जाने की सलाह दी. जिसपर परिजन मुकर गए व अंतिम संस्कार के लिए शव को घर ले गए।इस बाबत डॉ•संजीव कुमार सिंह ने बताया की टीकाकरण के बाद हर व्यक्ति को करीब आधे घण्टे तक स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रोक कर रखा जाता है.वैक्सीन पूरी तरह से परखा हुआ है।एवं सुरक्षित है।
मालूम रायगढ़ में एक प्राइवेट नौकरी करते थे. मृतक को एक लड़का व सात लड़कियां है जिसमे से तीन लड़कियों की शादी करनी है।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े
देखते ही देखते करेंट के संपर्क में आकर राख में तब्दील हो गया 70 बोझा गेहूं
पीएम मोदी के साथ बैठक में हुआ फैसला,टाली गई सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं, 10वीं के एग्जाम रद्द
श्रद्वालुओं ने देवी-देवताओं की 108 मूर्तियों का किया विसर्जन
अंकिता का बिहार पुलिस कांस्टेबल में हुआ चयन , परिजनों में उत्साह