Raghunathpur: जीविका दीदियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के बाजार स्थित जीविका परियोजना कार्यालय में शनिवार को जीविका दीदियों का तीन दिवसीय गैर आवासीय बीसीसी मॉड्यूल ‘एम वन का सीएम’ प्रशिक्षण एसी पुलस कुमार सिंह की देर-रेख में सम्पन्न हो गया। यह प्रशिक्षण 15 जुलाई को प्रारंभ किया गया था। इस दौरान आजीविका का स्वास्थ्य पोषण और स्वच्छता में आपसी सम्बन्धन के चार सत्रों के बारे में बताया गया। जिसमे पहला आजीविका का स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता से आपसी संबन्धन, दूसरा स्तनपान, तीसरा पूरक आहार व चौथा महिलाओ के पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गई।
एसी पुलस कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण से ग्रामीण स्तर मातृ व शिशु स्वास्थ्य में सुधार आयेगा। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहो में और उनके ग्राम संगठनो के द्वारा आजीविका के साथ साथ समुदाय में स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता पर जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन के लिए निरंतन प्रयास किया जा रहा है। जिनमे सीएम दीदियों, सिएनआरपी, एचएनएसएमआरपी द्वारा स्वास्थ्य पर समूह व महिला ग्राम संगठन में काम किया जा रहा है। मौके पर नोडल प्रवीण ओझा, एचएनएसएमआरपी गोपीनाथ सोनी, सुंदर लाल पासवान, रिंकू देवी सहित सभी जीविका दिदिया मौजूद रही।
यह भी पढ़े
बिहार के सीवान में शादी करने दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंची दुल्हन, जानें इस अनोखी शादी के बारे में
Raghunathpur में देश के प्रतिष्ठित डॉ•लाल पैथ लैब्स”का कलेक्शन सेंटर का हुआ ग्राण्ड ओपेनिंग
देश में कमरतोड़ महंगाई और डीजल पेट्रोल के कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ राजद ने जताया विरोध
अयोध्या हनुमानगढ़ी ने पटना महावीर मंदिर पर किया अपना दावा