रघुनाथपुर : आंबेडकर जयंती पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
मुखिया,पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य ने उत्तीर्ण छात्रों के बीच किया पुरस्कारों का वितरण
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती के मौके पर प्रखंड के हरपुर गांव में अंबेडकर क्लब के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें आसपास के गांव के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में सभी प्रश्न वैकल्पिक थे. इस प्रतियोगिता में भारतीय संविधान, इतिहास, विज्ञान, राजनीति, हिंदी, अंग्रेजी, गणित आदि विषयों से प्रश्न पूछे गए थे.
इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को स्थानीय युवाओं द्वारा स्थापित एक मंच के माध्यम से स्थानीय मुखिया फिरोज खान, पंचायत समिति सदस्य मुन्ना सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि वीर बहादुर राम सहित गांव के अन्य प्रबुद्ध जनों के मौजूदगी में सम्मानित किया गया.
मुखिया ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर छात्र-छात्राओं के प्रतिभाओ को निखारने के लिए इस तरह के सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन एक बहुत ही अच्छा जरिया है. बीडीसी मुन्ना सिंह ने बताया कि ग्रामीण स्तर के इस छोटे से मंच से निकले छात्र-छात्रा ही कल के बड़े-बड़े प्रतियोगी परीक्षाओं का बड़े ही सरलता से सामना कर सकेंगे और सफलता के झंडे बुलंद कर सकेंगे.
स्थानीय प्रतिनिधियों और प्रबुद्ध जनों ने आयोजन समिति के प्रयासों की खूब सराहना किया और धन्यवाद दिए. इस प्रतियोगिता में प्रथम 10 छात्र छात्राओं जिन्हें मंच पर सम्मानित किया गया उन्हें अनामिका कुमारी, शशि प्रकाश कुमार राम, अंश कुमार बैठा, मयंक कुमार राम, अदिति कुमारी, राजन कुमार शाह, अंकित कुमार साह, अंजली कुमारी, बिट्टू कुमार और संजना कुमारी का नाम शामिल है.
मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष साहेब कुमार राम, सचिव अमन कुमार राम, विकास कुमार राम, रवि सिद्धार्थ, पंकज कुमार राम, शिक्षक रमेश राम, अशोक राम सहित गांव के सैकड़ो छात्र-छात्राएं ग्रामीण और प्रबुद्ध जन मौजूद रहे.
यह भी पढ़े
बगौरा ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा के उत्तीर्ण छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन हुआ।
सीवान के लाल सुनील पाठक को मिलेगा, कृष्णदेव उपाध्याय भोजपुरी साहित्य सम्मान
पवन शर्मा बने चौथी बार हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला के प्रधान