Raghunathpur: महाशिवरात्रि के मौके पर पारंपरिक फाग का हुआ आयोजन
कलाकारों की प्रस्तुति पर झूम उठे दर्शक
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
फाल्गुन महीने में पारंपरिक संगीत फाग की परंपरा पूर्व से ही रही है जो अब विलुप्त सी होती जा रही है परंतु कुछ संगीत प्रेमी ऐसे भी है जो अपनी परंपरा को, अपनी संस्कृति को जीवंत रखने को लेकर प्रयासरत है।
ऐसे ही कुछ संस्कृति प्रेमियों के द्वारा रघुनाथपुर प्रखंड के चकरी बाजार स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन पारंपरिक फाग की प्रस्तुति की गई। जिस दौरान कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
वही कुछ संगीत प्रेमी ताल में ताल मिला कर संगीत का आनंद दोगुना कर रहे थे। कलाकारों द्वारा करिले सुमिरन श्री भगवान, बाबा हरिहर नाथ खेलेले सोनपुर में होली, होली खेले शिवशंकर लेके जोगिनी के संग, मंदिर झरही के तीर बाबा हरिराम बसेले मैरवा, हमरा देशवा के वीर सीमा पर तिरंगा
लहरइले, बांगला में उड़ेला अबीर हो बाबु कुंवर सिंह तेगवा बहादुर, राधा जमुना के तीर होली खेले अइले कन्हैया, राधा घोर ना अबीर बगिया में अइले कन्हैया आदि पारंपरिक फाग प्रस्तुत किया गया।
मौके पर रामबिगू साह, व्यास योगेंद्र प्रसाद, गोपालजी पांडे, दिलीप भगत, नागेंद्र शाह, केशव राम, सुजीत कुमार निराला हरेराम पांडे, विरधन साह, राधेश्याम पांडे, गुड्डू बरनवाल, ध्रुव प्रसाद सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
गाँव की बेटी बनी दिल्ली हाईकोर्ट की अधिवक्ता, परिजनों में खुशी की लहर
दुर्गा मंदिर के चौथे वार्षिकोत्सव पर 23 फरवरी से होगा शतचंडी महायज्ञ
रघुनाथपुर : महाशिवरात्रि के दिन निकला शिव बारात
नालंदा पुलिस ने 3 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, पढ़े कैसे बनाते थे लोगों को कंगाल
बिहार पुलिस में सालों से जमे 800 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला