Raghunathpur: जाति आधारित गणना के प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न
7 जनवरी से 21 जनवरी तक पहले चरण में मकान सूचीकरण का होगा कार्य
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के मध्य विद्यालय राजपुर में 2 जनवरी से 4 जनवरी तक चलने वाले जाति आधारित गणना 2022 के पहले चरण के प्रशिक्षण का समापन बुधवार को हो गया। सहायक चार्ज अधिकारी सह अंचलाधिकारी निखिल के देखरेख में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में जिला से प्रशिक्षित मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान प्रशिक्षु प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को बताया गया कि जाति आधारित गणना विभागीय निर्देश के आलोक में चरण बद्ध तरीके से किया जायेगा। प्रशिक्षण में मकान सूचीकरण करने के तरीकों व नजरी नक्शा के संकेतको के बारे में जानकारी के साथ ही संबंधित प्रपत्रो को भरने के बारे में प्रशिक्षित किया गया। प्रखंड के 16 पंचायतों के कुल 220 वार्डो के लिए 220 गणना ब्लॉक और 227 उप गणना ब्लॉक बनाए गए है।
सभी गणना व उप गणना ब्लॉक के लिए एक-एक प्रगणक तथा 81 पर्यवेक्षक बनाए गए है। वही सुरक्षित प्रगणक के रूप में 34 कर्मीयों को जबकि 8 को सुरक्षित पर्यवेक्षक रखा गया है। कुल मिला के अब तक 461 प्रगणक और 42 पर्यवेक्षक को प्रशिक्षित किया जा चुका है। बताया गया की प्रथम चरण में मकान सूचीकरण का कार्य 7 जनवरी से 21 जनवरी तक पूर्ण कर लेना है।
प्रशिक्षण देने वालो में अनिल कुमार मिश्र, वाजिद हुसैन अंसारी, अरविंद तिवारी, संजीव पाण्डेय, महम्मद आलम, प्रमोद कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, प्रभाकर यादव, मनोज यादव, प्रदीप कुमार मिश्र का नाम शामिल है।
यह भी पढ़े
मांझी में घर से युवक को बुलाकर चाकू से गोद कर किया घायल
मांझी में बीडीसी की बैठक नोंंकझोंक के साथ हुआ संपन्न
कार और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर, एक युवक गंभीर रूप से घायल
नीतीश कुमार वक्त रहते रिटायर हो जाएं, इसी में भलाई है-प्रशांत किशोर
तेज रफ्तार बाइक ने महिला को मारी टक्कर, हालत गंभीर