Raghunathpur:भारी मात्रा में शराब के साथ दो गिरफ्तार.भेजे गए जेल
थानाक्षेत्र के नरहन घाट से हुई बरामदगी.कारोबारियों में हड़कंप
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के नरहन घाट से शनिवार की देर शाम को गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में सैकड़ो लीटर देशी शराब सहित दो कारोबारियों को रघुनाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तरप्रदेश के मनियर से नाव के सहारे शराब लाया जा रहा
है.सरयू नदी के नरहन घाट पर घण्टो टोह लगाए रखने पर एक नाव और नाव पर दो सवार आते दिखाई दिए.जब नाव पर से बोरे में रखे शराब उतार लिए तब पुलिस बल ने छापा मारकर शराब बरामद करते हुए दोनो कारोबारियों को गिरफ्तार कर थाने लाई।प्लास्टिक के बोरे को जब खोला गया तो पॉलीथिन में आधा-आधा लीटर के कुल 630
पैकेट मिले.जो कुल 315 लीटर थे। गिरफ्तार दोनो कारोबारियो की पहचान मनियर थानाक्षेत्र के ककरघटा गांव निवासी डब्लू बीन व रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के गभीरार निवासी विक्की बीन के रूप में की गई.जिनपर थानाकांड संख्या 164/21 के तहत मामला दर्ज करते हुए रविवार की सुबह दोनो को जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत में 15 लाख से अधिक मामलों का निपटारा किया गया.
अदालतों को जमानत देते वक्त आरोपी के रिकार्ड की करनी चाहिए पड़ताल-सुप्रीम कोर्ट.
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक और उपलब्धि, देश में 74 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज लगे.