Raghunathpur:लगातार दूसरे दिन 40 लोगो की कोरोना जांच में दो संक्रमित मरीज मिले, संख्या पहुंचा 722
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के रेफ़रल अस्पताल में शनिवार को हुए 40 लोगो की कोरोना जांच में महज दो कोरोना से संक्रमित मरीज मिले.अस्पताल प्रबन्धक ने दोनों मरीजो को दवा देते हुए होम आईशूलेशन में रहने का सुझाव दिए।
14 अप्रैल से लेकर आज तक इन बावन दिनों में संख्या बढ़कर 722 हो गई है।
अफवाहों से बचे.टीका लगवाए “जान है तो जहान है।”
यह भी पढ़े
टीम प्लांट लवर्स ने छपरा राजेंद्र स्टेडियम के समीप पेड़ो पर चिडि़यों के लिए घोसला लगाया
सुजीत साह की हत्या करने के लिए आरोपियों ने मारी थी 5 गोली
सितंबर अक्टूबर में बिहार पंचायत चुनाव होने की संभावना
विश्व पर्यावरण दिवस पर थानाध्यक्ष ने किया पौधारोपण