Raghunathpur: मुरारपट्टी कृषि फॉर्म से बन रहे दो किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य हो रहा है घटिया
शिलान्यास बोर्ड पर सांसद विधायक का .है नाम लेकिन निर्माण की गुणवता से नहीं है लेना देना
सड़क निर्माण में घटिया गुडवत्ता को देख भ्रष्टाचारी भी रह जाएंगे दंग
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार से सटे मुरारपट्टी कृषि फॉर्म (मोतीचक)से लेकर निखती खुर्द तक महज 2.700 किलोमीटर की सड़क कई वर्षो से खराब है‚ आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड रही थी। इसके लिए ग्रामीण धरना प्रदर्शन भी किये । इस सड़ के निर्माण के लिए लगे शिलान्यास बोर्ड पर स्थानीय एनडीए सांसद कविता सिंह व राजद विधायक हरिशंकर यादव का नाम अंकित है. मालूम हो कि मे•आदर्श कंस्ट्रक्शन के द्वारा कराए जा रहे है। स्थानीय ग्रामीण सड़क निर्माण की गुणवत्ता को काफी घटिया बता रहे है ग्रामीण.बताते है कि 2 करोड़ 15 लाख 47 हजार 2 सौ 84 रुपये की लागत से बनने वाले सड़क का शिलान्यास 10 नवम्बर 2020 को हुआ था। कालीकरण का कार्य हो रहा है लेकिन मानक के अनुसार नहीं हो रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एनडीए के सांसद व विरोधी दल राजद के विधायक है लेकिन घटिया निर्माण कार्य में चुप्पी साधे हुए है जिससे साफ प्रतीत हो रहा है कि संवेदक को इनलोगों की सहमति मिली है।
यह भी पढ़े
*काशी की तीन छात्राओं ने तैयार की ‘महिला शक्ति टीशर्ट’, अनहोनी पर अलर्ट होगी पुलिस*
Raghunathpur:चुनाव से पहले सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाने के आरोप में भावी मुखिया प्रत्याशी को जेल
बहन ने अपने ही भाई से रचा ली शादी, बाप ने जीते जी बेटी की चिता जलाई
क्रिकेटर धोनी के शाहीवाल गाय को दूध बिकता है 85 रूपये लीटर
डीएवी के प्रोफेसर ने एमए की छात्रा से अश्लील कमेंट कर की अभद्रता हुए निलंबित