Raghunathpur : एक महीने के अंदर हुई दो बड़ी डकैती.दोनो कांडों में पुलिस के हाथ खाली
तीन महीनों से बगैर थानाध्यक्ष के चल रहा है थाना.अपराध के ग्राफ में अचानक से हुआ इजाफा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र में डकैतों/अपराधियों ने बीते एक महीने में दो बड़ी डकैती (10 दिसम्बर 2021 को रघुनाथपुर बाजार में दिनदहाड़े हथियार के बल पर एक ज्वेलरी दुकान से करीब 60 लाख मूल्य के गहनों की लूट एवं 8 जनवरी 2022 को पतार पंचायत के चंदौली गांव निवासी एक राजमिस्त्री के घर से लाखो की लूट ) की घटना को अंजाम देकर सुशासन शब्द के गाल पर जोरदार तमाचा मारा हैं.और इन दोनो कांडों में पुलिस को कुछ भी हाथ नही लगा है।ना ही लुटेरे और ना ही लूट का सामान।
पिछले तीन महीनों से बगैर थानाध्यक्ष के रघुनाथपुर थाना भगवान भरोसे चल रहा है.विदित हो कि परिवारिक कारणों से थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर 28 अक्टूबर 2021 से लम्बी छुट्टी पर है.एसएचओ प्रभाकर के कार्यकाल पर नजर डाले तो 4 सितंबर 2019 से लेकर छुट्टी पर जाने से पहले तक (छोटी मोटी घटनाओं को छोड़कर ) थानाक्षेत्र लगभग शांत रहा .लेकिन थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर के लम्बी छुट्टी में जाते ही अचानक से अपराध में भारी इजाफा होने से सभ्य समाज काफी चिंतित है।
- यह भी पढ़े…..
- फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल चार शिक्षकों की गई नौकरी, कार्रवाई से मचा हड़कंप
- सिसवन के चांदपुर में युवक की हत्या के विरोध में सड़क जाम
- साली से जीजा ने रेप कर की हत्या; शव से भी किया बलात्कार
- सीवान में नाबालिग बच्ची से रेप कर आरोपी हुआ फरार