Raghunathpur: कंबाइन के चपेट में आने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सिवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना अंतर्गत गभीरार गांव के दियारा में आज दिन में कंबाइन के चपेट में आने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। कंबाइन द्वारा गेहूं काटते समय गेहूं का बाल चुनने गई दो महिलाओ की कंबाइन के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
मृत महिलाओं की पहचान गभीरार गांव निवासी मनोज साह की पत्नी ओशिला देवी उम्र लगभग 45 वर्ष तथा श्यामा महतो की पत्नी चम्पा देवी उम्र लगभग 50 वर्ष के रूप में हुई है।
घटना के बाद कंबाइन चालक कंबाइन छोड़कर फरार हो गए। घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई जिसके बाद घटनास्थल पर सैकड़ो लोग पहुंच गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंच त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सिवान भेज दिया।
पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी नागेंद्र मांझी ने घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई को पूरा कराया तथा मृतको के प्रति दुख जताते हुए परिजनों के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की।
यह भी पढ़े
बढ़ती गर्मी,बढ़तीं लपटें,18 मौतें,करोड़ों स्वाहा,गुजरात से लेकर दिल्ली तक आग का अमंगल
दक्षिण अमेरीकी देश चीले के राष्ट्रपति बोरिच फोंत भारत के दौरे पर हैं
नहाय खाय के साथ चैती छठ शुरू, 2 अप्रैल को खरना
कुणाल कामरा ने फिर एक नया पोस्ट किया है
मशरक की खबरें : पीसीसी सड़क का बीडीओ ने किया निरीक्षण