Raghunathpur: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत योग्य लाभार्थियों को शिविर के माध्यम से दी गई प्रोत्साहन राशि
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रखंड परिसर में बुधवार को जनसंवाद वह प्रोत्साहन राशि भुगतान के द्वितीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वैसे लाभार्थियों ने भाग लिया जिनको शौचालय निर्माण के बाद भी किसी कारणवश प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाई है। कई लाभार्थियों के बैंक खाते में गड़बड़ी की वजह से शौचालय निर्माण की राशि नहीं पहुंच पाई है वैसे सभी लाभार्थियों को शिविर के द्वारा खाते की गड़बड़ी को सुधारते हुए प्रोत्साहन राशि भुगतान सुनिश्चित किया गया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रखंड स्तर पर लगने वाले शिविर में तृतीय शिविर 17 मार्च व चतुर्थ शिविर 25 मार्च को लगेगा।
मौके पर प्रखण्ड समन्वयक महेश कुमार सिंह, अमित कुमार, नरेंद्र राम, धर्मेंद्र राम, चंद्रवंशी राम, नीरज कुमार, वेद प्रकाश मिश्र, मोहम्मद रिजवान अंसारी व विकास मित्र कमलेश राम उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सीवान सहित बिहार के कई जेलों में छापेमारी,कई संदिग्ध सामान बरामद.
बिहार के छपरा में वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने पुलिस जीप फूंकी.
पटना में बदमाशों ने मां को गोली मारी,क्यों?
उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में पत्नी और दो बेटियों की हथौड़े से कूचकर मार डाला,क्यों?