Raghunathpur:विशेष टीकाकरण अभियान के तहत कल 31 अगस्त को प्रखण्ड के आठ सेंटरो पर होगा वैक्सिनेशन
शांतिपूर्ण माहौल में वैक्सिनेशन के लक्ष्य को प्राप्ति हेतु स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बीडीओ ने की बैठक
सुबह के 8 बजे से टीकाकरण सेंटर पर लगेगा टीका.
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
31 अगस्त मंगलवार को विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत के अंतर्गत जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के कुल आठ वैक्सिनेशन सेंटरो पर लाभार्थियों को कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा.सभी आठ सेंटरो के नाम इस प्रकार है:अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुंझवा,उपस्वास्थ्य केंद्र हरनाथपुर, उपस्वास्थ्य केंद्र महरौली,रेफ़रल अस्पताल रघुनाथपुर, उपस्वास्थ्य केंद्र पंजवार, उपस्वास्थ्य केंद्र कौसड उपस्वास्थ्य केंद्र आदमपुर व उपस्वास्थ्य केंद्र टारी को चिन्हित किया गया है।बताते चले कि सभी सेंटरो पर अनुमानित डोज 400 हैं और सेंटर पर सुबह के 8 बजे से टीकाकरण शुरू हो जाएगा.डोज खत्म होने तक।
विशेष टीकाकरण अभियान को शांतिपूर्ण माहौल में सफल बनाने हेतु प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सभी स्वास्थ्यकर्मियों से बीडीओ कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल को बनाए रखने हेतु प्रशासन की उड़नदस्ता टीम सभी सेंटरो पर घूमती रहेगी।
बैठक में अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा , स्वास्थ्य मैनेजर पुष्पा कुमारी , लेखापाल कुलदीप कुमार यादव , अमीत कुमार, विनेश्वर प्रभाकर , सतीश कुमार शर्मा अन्य स्वास्थ्य कर्मी व सभी नर्स मौजूद रहीं ।
यह भी पढ़े
गंडक नदी के जल स्तर में हो रही बढोतरी के कारण एसडीओ सीओ ने छरकी का किया निरीक्षण
कल तक जो चेहरा थे अनजान, आज अपने बन बढ़ा रहे जान-पहचान.
*वाराणसी के इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, कान्हा की भक्ती में डूबे भक्त*
राशि के निकासी के वावजूद सड़क नहीं बनने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर किया प्रदर्शन