Raghunathpur:नौकरी के लिए बेरोजगार युवकों ने किया सड़क जाम व प्रदर्शन
2 वर्षों से आर्मी की बहाली नहीं होने को लेकर युवा उतरे सड़क पर
श्रीनारद मीडिया‚ प्रसेनजीत चौरसिया‚ रघुनाथपुर‚ सीवान (बिहार)
देश के लिए जान लुटाने को आतुर रघुनाथपुर के युवाओं ने दो वर्षों से आर्मी में बहाली नही होने व नौकरी के लिए बेरोजगार युवकों ने सीवान जिले के रघुनाथपुर सहित पूरे प्रदेश में जाम,सड़क जाम व प्रदर्शन किया.
मैरवा के बेरोजगारों ने तो कुछ देर के लिए रेल को ही रोक दिया था. इस मौके पर युवाओं ने कहा कि हम पिछले चार पांच वर्षों से रोज सुबह व शाम को सड़कों/मैदानों में दौड़ लगाकर फौज में बहाल होने का अभ्यास करते हैं और सरकार पिछले दो वर्षों से आर्मी में बहाली नही निकाल रही है.
सरकार के इस व्यवहार से हम सभी युवा नाखुश है और सरकार हम लोगो के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.हम सबकी उम्र भी तय सीमा से खत्म होने जा रही है।जाम की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुचकर नौकरी न मिलने से नाराज बेरोजगारों को समझा बुझाकर जाम व प्रदर्शन को खत्म कराया।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर के टारी बाजार से देशी व विदेशी शराब बरामद‚ एक के खिलाफ मामला दर्ज
भर्ती नही होने से नाराज युवाओं ने रेल ट्रैक किया जाम
बिहार में 13 जिलों के डीएम, 5 जिलों के एसपी का हुआ तबदला