रघुनाथपुर : उत्क्रमित उच्च विद्यालय नवादा का अब नाम होगा अमितेश बाबू मेमोरियल उच्च विद्यालय

रघुनाथपुर : उत्क्रमित उच्च विद्यालय नवादा का अब नाम होगा अमितेश बाबू मेमोरियल उच्च विद्यालय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

करोड़ो मूल्य की एक एकड़ जमीन दान देने वाले जमीनदाता अजीत सिंह के दिवंगत पुत्र के नाम से जाना जाएगा नवादा का हाईस्कूल

करोड़ो की जमीन दान देने के और सिस्टम से 9 सालो की लंबी लड़ाई के बाद पूरी हुई भुदाता की मांग

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखण्ड के नवादा गांव वाला उत्क्रमित उच्चविद्यालय का नाम शिक्षा विभाग ने बदलकर अमितेश बाबू मेमोरियल उच्चविद्यालय सह इंटरकॉलेज कर दिया है जिसका पत्र शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है।
करोड़ो रुपयों की करीब एक एकड़ जमीन गांव के बीचोबीच स्कूल को देने वाले जमीन दाता अजीत सिंह पिता स्व• नर्वदेश्वर सिंह के दिवंगत पुत्र अमितेश बाबू के नाम से अब जाना जाएगा यह स्कूल.जिसका पत्र शिक्षा विभाग रघुनाथपुर ने जारी करते हुए भुदाता को भी एक कॉपी दी गई है।

गांव जवार के बच्चो को पढ़ने के लिए करोड़ों रुपयों की 103.44 डिसमिल जमीन दान देने वाले और विभागीय नियमो के अनुसार 75 डिसमिल जमीन देने वाले जमीन दाता के नाम पर विद्यालय का नामकरण करने का प्रावधान होने के बावजूद शिक्षा विभाग में बैठे निरंकुश अधिकारियो के कारण भू दाता को 9 सालो तक अपने इच्छित के नाम पर स्कूल का नामकरण कराए जाने के लिए ऑफिस ऑफिस दौड़ाते रहे।


मालुम हो की रघुनाथपुर बाजार स्थित पेट्रोल पंप “अजीत सर्विस स्टेशन” और जिले के सबसे बड़े कास्तकार नवादा गांव निवासी नर्वदेश्वर सिंह के इकलौते पुत्र अजीत सिंह ने अपनी करोड़ो मूल्य की संपति को 2015 में बिहार के राज्यपाल के नाम पर रजिस्ट्री करते हुए इस विद्यालय का नाम अपने दिवंगत पुत्र के नाम पर किए जाने की इच्छा जताई थी।

मगर शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण स्कूल का नामकरण आज तक उस परिवार के सदस्य के नाम नही होने से यह जमीन दाता मायूस हो चुके है। रघुनाथपुर से लेकर जिला मुख्यालय तक शिक्षा विभाग से लड़ता रहा। मगर सफलता हाथ नही लगी तो भी हार नही मानी परिवार के सदस्य राकेश कुमार सिंह ने।भूमिदाता के संघर्ष को देखते हुए इडुल इस्लाम आसी महासचिव भारत प्रतीकार्थ सेवा संघ सिवान द्वारा मांग पर 26/12/2023 के आलोक में बिहार शिक्षा परियोजना ने संज्ञान लेकर रघुनाथपुर प्रखंड के नवादा गांव के उत्क्रमित उच्च विद्यालय का नामकरण अमितेश बाबू मेमोरियल सह इंटर कॉलेज के नाम करने का आदेश 27 जुलाई 24 को जारी की गई।

जिसको लेकर 12 सितंबर 24 को स्थानीय बीईओ, विद्यालय के प्रधानाध्यापक,एवं भूमिदाता को पत्र जारी कर सूचित की गई है। इस संबन्धन मे भूमिदाता परिवार के राकेश कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय के नामकरण संबंधित पत्र प्राप्त हुआ हैं।
स्कूल का नाम अमितेश बाबू के नाम किए जाने पर पूर्व मुखिया आशकरण सिंह उर्फ राजू सिंह,आरिफ बाबू, सुनेश्वर चौहान, नरहन पंचायत के उप मुखिया मनोज कुमार सिंह, मनोज सिंह साहेब, मुन्ना सिंह, चुलबुली सिंह, रमेश दुबे ,दीनबन्धु दुबे, सहित अन्य लोगों ने खुशी व्यक्त किया हैं।

यह भी पढ़े

साहिब दरबार आश्रम बिलरियागंज में में वार्षिक महोत्सव का आयोजन 

बैग में पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गई 9वीं की छात्रा, कैंपस में मचा हड़कंप; अब पुलिस ने लिया एक्शन

बिहार में अब क्रिमिनल्स की खैर नहीं, आरा पहुंचे डीजीपी ने SP-DSP को दे दिया ये ऑर्डर

सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 24 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

सोनपुर थानान्तर्गत लूट कांड का उद्भेदन कर 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

एसपी सारण द्वारा डोरीगंज में कल रात हुई गोलीबारी घटना का स्थल निरीक्षण एवं दियारा क्षेत्र में विशेष सर्च आपरेशन

एक नेशन एक इलेक्शन के तर्ज पर देश में लागू होना चाहिए एक समान शिक्षा प्रणाली: जीतनराम मांझी

Leave a Reply

error: Content is protected !!