Raghunathpur:निखतिकलां, गभीरार व हरनाथपुर वैक्सिनेशन सेंटर पर हंगामा
निखतिकलां सेंटर पर लाभार्थियों के बीच हुई हाथापाई.सेंटर बन्द कर भागे कर्मी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
बहुत दिनों के बाद भरपूर मात्रा में वैक्सीन मिलने से राजपुर हाईस्कूल के अलावे प्रखण्ड के अन्य चार स्कूलों पर अस्थायी वैक्सिनेशन सेंटर बनाकर टीकाकरण का कार्य चल रहा था.लेकिन राजपुर व नरहन सेंटर को छोड़कर बाकी के तीनों सेंटर निखतिकलां मिडिल स्कूल, मिडिल स्कूल गभीरार एवं मिडिल स्कूल हरनाथपुर पर भारी भीड़ के चलते हंगामा होने की खबर हैं।
निखतिकलां सेंटर पर वैक्सिनेशन के लिए आए लाभार्थियों के बीच मे तू-तू,मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद हाथा पाई तक पहुच गया.जिसकारण सेंटर को बंद करके सभी स्वास्थ्यकर्मी भाग खड़े हुए।
इस संदर्भ में स्वास्थ्य प्रबन्धक पुष्पा कुमारी बताती है कि वैक्सिनेशन सेंटर पर हंगामा होने के कारण वैक्सिनेशन में लगे कर्मी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।वैक्सिनेशन सेंटर पर पुलिस बल के लिए थानाध्यक्ष को पत्र लिखा जाएगा।
यह भी पढ़ें
Raghunathpur: बेकाबू स्कॉर्पियो ने एक व्यक्ति को टक्कर मारकर किया घायल
संत मिलन से होती है मोक्ष प्राप्ति
पंजवार की संजना ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं में 87% अंक लाकर नाम किया रौशन
भारत की पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता.
सीवान में अपराधियों ने चार को मारी गोली, दो की मौत.