रघुनाथपुर : उर्वशी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पड़ा छपा,रेडियोलॉजिस्ट गायब
छापेमारी टीम को तीन घंटे इंतजार कराने के बाद बिना रजिस्टर आए रेडियोलॉजिस्ट
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
जिलाधिकारी सीवान के निर्देश पर रघुनाथपुर बाजार का चर्चित “उर्वशी अल्ट्रासाउंड सेंटर” पर शुक्रवार की दोपहर को स्थानीय प्रशासन की टीम (प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ• संजीव कुमार सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार व पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह) ने एकाएक छापेमारी की,छापेमारी के समय सेंटर के डॉक्टर अनुपस्थित थे।
छापेमारी टीम को करीब 3 घंटे इंतजार कराने के बाद गुठनी से रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर देवेंद्र रजक आए. जब छापेमारी टीम ने डॉक्टर से सेंटर में जांच कराने आए मरीजो की जानकारी मांगी तब डॉक्टर ने पंजी उपलब्ध कराने में अपनी असमर्थता जताई।
उक्त जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने दी।विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि सेंटर के डॉक्टर देवेंद्र रजक ने कबूल किया की वे इस सेंटर में जांच करने नही आते है और ना ही रेडियोलॉजिस्ट है.अल्ट्रासाउंड मशीन वाले केबिन का ताला डॉक्टर की उपस्थिति में तोड़ा गया।
बताते चले की इस अल्ट्रासाउंड में भ्रूण जांच होने की शिकायत डीएम सीवान को मिली थी.जिसके तहत यह कारवाई की गई।
छापेमारी दल में डॉ• प्रतीक,लेखापाल कुलदीप व पुलिस जवान मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
संत ताटम्बरी बाबा के ब्रम्हलीन होने पर अंतिम यात्रा निकाली गयी
सड़क दुर्घटना में व्यवसायी सहित दो लोग गंभीर रूप से हो गये जख्मी
काशी में महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा गुरुपूर्णिमा
इंद्रदेव हुए खुश बारिश से किसानों के चेहरे खिले, आम जनमानस को मिली गर्मी से राहत
कलश यात्रा के साथ अद्वैत शिवशक्ति परमधाम पीठ डुहा में गुरु-पर्वोत्सव शुरू