Raghunathpur: छठ घाट के अधूरे निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने की बीपीआरओ से शिकायत
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत गभीरार गांव के वार्ड 12 में बीसीडी मद से छठ घाट का निर्माण कार्य अधूरा रहने पर ग्रामीणों ने शनिवार को बीपीआरओ से इसकी लिखित शिकायत की। मालूम हो कि गभीरार गांव में पंचायत समिति सदस्य सुनैना देवी द्वारा अपने मद से वार्ड 12 में छठ घाट का निर्माण कराने के लिए सोख्ता तोड़कर पीसीसी ढ़लाई निर्माण कार्य कुछ दिन पूर्व प्रारंभ किया गया गया।
जिसमें घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा विरोध करते हुए काम को रोक दिया गया, जो आज तक रुका हुआ है। गभीरार निवासी मंटू कुमार राम के द्वारा पंचायती राज पदाधिकारी पूनम कुमारी से इसकी लिखित शिकायत की की गई। शिकायतकर्ता मंटू कुमार राम ने बताया कि पंचायत समिति मद से बने इस छठ घाट को सुनैना देवी के द्वारा तोड़कर दोबारा से बनवाने का काम शुरू किया गया था।
निर्माण कार्य मे अनियमितता को लेकर ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया, जिसके बाद काम मे सुधार न कर उस काम को ही बंद कर दिया गया। जिससे लोक आस्था के महान पर्व छठ में व्रतियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
इस संबन्ध मे बीडीसी सदस्य सुनैना देवी ने बताया कि यह आरोप निराधार है। तो वही बीपीआरओ पूनम कुमारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जो जांच का विषय है। जांच कर दोषियों पर करवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
मांझी की खबरें : माँझी के रामघाट से लोकनायक जेपी की जन्मस्थली के बीच चलेगा मोटर लंच
ओसामा की जमानत के लिए फोन कर 45 हजार रुपये की मांग की गयी है- हिना शहाब
मानवबलों ने विधायक को सौंपा मांग पत्र
पानापुर में एक ही रात चार घरों से लाखों की चोरी
मशरक की खबरें : अनियंत्रित बाइक ने स्कूटी सवार को मारा टक्कर,घायल