Raghunathpur: 11 हजार के जानलेवा नंगे तार को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.
नरहन गांव के वार्ड 3 व 4 में 11 हजार का नंगा तार लोगों के लिए बन गया है जानलेवा
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
प्रखंड के नरहन गांव स्थित वार्ड नंबर 3 व 4 में लगभग 10 से 15 पोल 11 हजार वोल्टेज का नंगा तार लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। इन दोनों वार्ड में लगभग 10 से 15 पोल का तार नंगा है। गर्मी के मौसम में बार-बार टूट कर गिरने के कारण बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह नंगे तार को बदलने व एल टी तार लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मुख्य मांगे है कि नरहन गांव में वार्ड संख्या 3 एवं 4 के लगभग 10 से 15 पोल का तार जो लगातार विभाग द्वारा मरम्मत कर बना दिया जाता है। जोकि काफी जर्जर हो जाने के कारण गांव के मुख्य सड़क पर रात या दिन में कभी भी तार टूट कर गिर जाता है जिससे आम लोगों के जीवन का खतरा बना हुआ है।
वहीं लोगों की मुख्य मांगे हैं कि इस तार को बदलकर तत्काल एल टी लगाई जाए। जिससे आम लोगों के जीवन की रक्षा हो सके । ग्रामीणों का कहना है कि 3 एवं 4 नंबर वार्ड में करीब 2 सौ से 3 सौ के करीब उपभोक्ता है जिन लोगों को नंगे तार के कारण बिजली की समस्याओं से बार-बार जूझना पड़ता है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग से ना जाने कितनी बार इस तार को बदलने के लिए लिखित, मौखिक एवं दूरभाष से शिकायत किया गया। इसके बावजूद भी इस नंगे तार को बदला नहीं जा रहा है जिससे आम लोगों के जीवन का खतरा बना हुआ है।
वही यह नंगा तार सड़क किनारे व घनी आबादी के घरों के किनारे या फिर घरो पर से गुजरा हुआ है। जिस कारण लोग छतों पर चढ़ना ही बंद कर दिये है। वही आए दिन बंदर इस तार के चपेट में आ जाते हैं जिससे उनकी मौत हो जाती है। इस संबंध में जेई दर्शन कुमार का कहना है कि गांव में नंगा तार हटा कर एलटी लगाने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया गया है। प्रक्रिया में आते ही एलटी तार बदल दिया जाएगा।
- यह भी पढ़े……
- नीतीश कुमार बोले-समान नागरिक संहिता ही क्यों, पूरे देश में शराबबंदी क्यों नहीं.
- सीएम नीतीश को पसंद नहीं आया योगी सरकार का जनसंख्या पर कानून का आइडिया,क्यों?
- हिमाचल में आफत की बारिश! 3 नेशनल हाईवे बंद; PM मोदी ने ट्वीट कर कहा- हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश.
- कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, स्वास्थ्य विभाग को मिला 5 ऑक्सीजन कंसट्रेटर.