Raghunathpur: मदरसा बोर्ड के तहत वास्तानिया की परीक्षा रविवार को हुई संपन्न
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चंद्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में मदरसा बोर्ड के अंतर्गत बुधवार से आयोजित वास्तानिया की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से रविवार को संपन्न हो गई। वास्तानिया परीक्षा (आठवीं कक्षा) में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा ली गई। इस बार पहली दफा शुक्रवार के दिन भी परीक्षा का आयोजन किया गया।
मदरसा इस्लामिया फिरोजपुर के प्रधानाचार्य मौलवी मौलाना शमीम अहमद ने बताया कि इस वर्ष की परीक्षा में 17 छात्राएं एवं 3 छात्र शामिल रहे। निरीक्षण में लगे हाफिज अब्दुल रऊफ, मास्टर अबरार अहमद सहित अन्य शिक्षकों ने कड़ी निगरानी में परीक्षा सम्पन्न करवाया।
इसके अलावा मदरसा इस्लामिया खुजवां के प्राचार्य मौलवी सय्यद नुर अली आबेदी व सय्यद वसी अहमद के यहां कुल 40 छात्राएं एवं 6 छात्र, मदरसा हैदरिया रहमानिया मकसुदुल ओलुम भवराजपुर के प्रधानाचार्य मौलवी सय्यद मोहम्मद शहाबुद्दीन के मुताबिक 21 छात्राएं एवं 19 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए। परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपने मुस्तकबिल को लेकर निष्पक्ष रूप से परीक्षा दी।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : महीनों से फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार
15 मार्च तक मिलेंगे दो नए चुनाव आयुक्त,क्यों ?
तृणमूल ने किया उम्मीदवारों का ऐलान
राज भवन और शिक्षा विभाग दोनों में कोई विवाद नहीं है- शिक्षा मंत्री
आज मैं एक गारंटी देता हूं,अबकी बार 400 पार- पीएम मोदी
निःशुल्क स्वास्थ्य मेगा शिविर का हुआ आयोजन