Raghunathpur:ब्लॉक कार्यालय में पानी घुसा.अब रेफ़रल अस्पताल की बारी
राजनैतिक दबंग अतिक्रमणकारियों ने नाले की जमीन पर कब्जा करके नाले को कर दिया है पूरी तरह से बन्द
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड/अंचल व थानाक्षेत्र के सभी आहर,नाहर,नदी,नाला,तालाब,पोखरा व जलसंचय या जलनिकासी को स्थानीय दबंग लोगो ने बिना किसी डर भय के सरकारी जमीनो को जमकर अतिक्रमण कर अपने कब्जे में कर लिया है जिसका परिणाम गुरुवार को सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से ब्लॉक परिसर नही कार्यालय में बारिश का पानी घुस गया.इतना ही नही अब रेफ़रल अस्पताल में घुसने की बारी हैं।बीते दिनों में जिलाधिकारी सीवान के निर्देश पर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने अपनी जांच रिपोर्ट में नाले को अतिक्रमणमुक्त कराते हुए ढक्कन रहित नाले का अविलम्ब निर्माण कराए जाने की बात कही थी साथ ही अस्पताल परिसर में मिट्टी भरवाने की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि अगर अस्पताल परिसर में मिट्टी भरवाया जाता है तो जलजमाव परिसर के बजाय भवन में होगा।लेकिन इसके बावजूद सभी आदेशो को ताक पर रखते हुए रघुनाथपुर का मनरेगा विभाग ने अवैध खनन करते हुए जेसीबी व ट्रैक्टर के सहारे हजारो ट्रॉली मिट्टी अस्पताल परिसर से लेकर ब्लॉक परिसर में भरवा दिया।और फर्जी मजदूरों के नाम पर काम दिखाकर पैसे का उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा हैं।
राजनैतिक दबंग लोगो ने सभी सरकारी जमीनों यहा तक कि नाले की जमीन पर कब्जा करते हुए जलनिकासी के मुख्य द्वार को पूरी तरह से बन्द कर दिया गया हैं.वर्तमान जनप्रतिनिधि एवं पूर्व व भावी प्रतिनिधियों ने भी वोट बैंक देखते हुए विरोध करना उचित नही समझा।जिसका नतीजा यह है कि हर गांव,टोले व कस्बे में जलजमाव की बड़ी समस्या खड़ी हो गई हैं।
यह भी पढ़े
लड़के के पेट से डॉक्टर ने निकाला एक किलो का पत्थर, ऐसे बची जान
किरेन रिजिजू ने विधि और न्याय मंत्रालय का कार्यभार संभाला
सड़क नहीं बनने और नाला की पानी सड़क पर बहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन और हंगामा
गाय नहीं खिलौना लगती है बौनी गाय रानी, हजारों लोग पहुंच रहे है देखने