Raghunathpur: आटोमोटिव के लिए टू व्हीलर और थ्री व्हीलर के कोर्स का कराया जाएगा प्रशिक्षण
जीविका संगठन के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत किया जा रहा है बच्चों को प्रशिक्षित
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
पिछले कुछ सालों में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में काफी बदलाव हुए हैं और इसमें डिजिटलाइजेशन और टेक्नोलॉजी का बड़ा हाथ है। आज ऑटोमोटिव इंडस्ट्री का लक्ष्य अधिक स्मार्ट और इंटेलिजेंट वाहनों का विकास करना है जिसके लिए अधिक स्मार्ट तकनीक और अत्याधुनिक सिस्टम को लागू करना और गंभीरता से समझना होगा। इस परिस्थिति में कंपनियों को ऐसे लोगों की जरूरत है जो सबसे आधुनिक और अपडेटेड तकनीक के साथ कार्य में सक्षम हों।
जिसके लिए जीविका संगठन के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत बच्चों को आटोमोटिव के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। जिसमें बच्चे टू व्हीलर तथा थ्री व्हीलर का प्रशिक्षण लेंगे व आने वाले भविष्य में अपने इस प्रशिक्षण के दम पर आटोमोटिव इंडस्ट्री में अपना जलवा भी बिखेरेंगे। जिसके लिए सीवान जिले के रघुनाथपुर जीविका कार्यालय से 27 सितंबर दिन सोमवार को इस कोर्स के प्रशिक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों को सीवान भेजा जाएगा। जहां पर सभी 3 महीने तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। जिसमें रहना, खाना-पीना पढ़ाई-लिखाई, कपड़े आदि सारी व्यवस्थाएं निशुल्क प्राप्त कराई जाएंगी।
इसके लिए अभ्यर्थियों को मैट्रिक पास होना जरूरी है। जीविका कार्यालय से प्राप्त सूचना अनुसार अभ्यर्थियों को जीविका कार्यालय रघुनाथपुर में अपने साथ शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, 8 फोटो, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी तथा एक अभिभावक को साथ में लाना आवश्यक है। जहां से अभ्यर्थियों के चयन के बाद उनको 3 महीने के प्रशिक्षण के लिए सीवान भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े
बिहार में अक्टूबर के पहली तारीख से शुरू हो सकता है बालू खनन
लीडर नहीं लोडर बना रही है भाजपा – ओम प्रकाश राजभर
मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार – डॉ महेंद्र नाथ पांडेय
सिवान में आजादी के अमृत महोत्सव पर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नालिस्ट के द्वारा परिचर्चा आयोजित