Raghunathpur:स्थानीय बीडीओ की मध्यस्थता से पुलिया निर्माण का कार्य प्रारंभ
प्रशासन के कड़े तेवर देख सायफन से पुलिया निर्माण का विरोध करने वाले पड़े नरम
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
मांझी-गुठनी स्टेट हाइवे पर रघुनाथपुर बाजार के बीचोबीच पुलिया निर्माण पर उपजे विवाद को स्थानीय प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार के हस्तक्षेप से विवाद समाप्त हो गया और पुलिया निर्माण कर यातायात बहाल करने की दिशा में कार्य प्रारम्भ भी हो गया।
अस्थायी/सायफन से पुलिये का निर्माण नही होने.पक्की और RCC पुलिये का निर्माण कराए जाने की मांग पर काम को रोकने वाले ग्रामीणों को प्रशासन के कड़े तेवर भांपते देर नही लगी और विरोध करने वाले येन केन प्रकेन कारणों से अपने को विरोध से दूर कर लिए।
अनुमंडल दंडाधिकारी के कार्यालय से पत्रांक संख्या-2753/08.12.2021 के अनुसार पुल के बाए तरफ बीडीओ,पुल के दाएं तरफ सीओ को सशस्त्र बल के प्रभारी दंडाधिकारी के रूप में तैनाती की गई हैं.मौके पर जयलाल प्रसाद सहायक अभियंता,कनीय अभियंता महम्मद हुसैन,कनीय अभियंता जिशन जी के अलावे स्थानीय प्रशासन की टीम मौजूद थी।
यह भी पढ़े
सारण के माधोपुर गांव के रवि गोप बने दिल्ली में मेट्रो रेल के पायलट
तेजस्वी यादव आज ही अपने जीवन संगिनी संग लेंगे अग्नि के सात फेरे
दवा दुकानदार ने नशे का इंजेक्शन देकर नाबालिग लड़की से किया रेप