Raghunathpur: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया गांव निवासी ठग राजभर के 24 वर्षीय पुत्र राजेश राजभर की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजेश शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सिकंदरपुर में अपने रिस्तेदार के यहां बच्चों को छोड़ कर तीन बजे के करीब वापस घर आ रहा था।
उसी दौरान रघुनाथपुर-दरौली मुख्य सड़क पर रकौली गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। जिससे राजेश सर में चोट लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने सहयोग कर राजेश को रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सको द्वारा गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया गया।
बेहतर इलाज के लिए परिवार वालों ने गोरखपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहा इलाज के दरम्यान ही बुधवार को उसकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद स्वजनो द्वारा बिना पोस्टमार्टम के ही दाह संस्कार कर दिया गया। थाना प्रभारी मोहमद तनवीर आलम ने कहा कि मामला संज्ञान में है पीड़ित परिवार द्वारा किसी प्रकार की शिकायत नही की गई।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : शिकायत सह परिवाद पत्र निष्पादन को लेकर शिविर का आयोजन
दरभंगा में पिस्टल दिखाकर लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने पूर्णिया से दबोचा
मुखिया और उनके भाइयों पर जानलेवा हमला, अपराधियों ने पिस्टल के बट से मारकर किया घायल
मुखिया और उनके भाइयों पर जानलेवा हमला, अपराधियों ने पिस्टल के बट से मारकर किया घायल