रघुनाथपुर की बेटी एवं बहु कविता बनी दरोगा, क्षेत्र में खुशी का माहौल
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार):
बिहार पुलिस सब इंसपेक्टर (दरोगा) पद का रिजल्ट आ गया है। ऐसे में सीवान जिले के रघुनाथपुर की बेटी एवं बहु कविता कुमारी के दरोगा पद पर चयन होने से प्रखंड के दो गांवों में काफी खुशी है। बताते चले कि रघुनाथपुर प्रखंड क्षेृ के महरौली निवासी दीना नाथ साह की पुत्री कविता कुमारी की विवाह प्रखंड के ही टाड़ी बाजार निवासी सुशील कुमार से हुई है। कविता मद्य निषेद विभाग में सिपाही के पद पर गोपालगंज में कार्यरत है। कविता ने बिहार पुलिस के सब इंसपेक्टर पद के लिए परीक्षा दी थी जिसमें वह पास कर गयी है और रिजल्ट भी आ गया है। इसकी सूचना मिलते ही कविता के मायके महरौली व ससुराल टाड़ी बाजार में खुशी का लहर फैल गया।
बताते चले कि कविता मार्च 2017 में मद्य निषेद विभाग में कंसटेबल (सिपाही) के पद पर नियुक्ति हुई थी। जो फिलहाल गोपालगंज जिले में पदस्थापित है। दरोगा पद पर चयन होने से कविता के माता-पिता जहां अपने बेटी की सफलता पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वहीं कवतिा के सांस- ससुर, पति सहित ससुराल के सभी लोग काफी प्रसन्न है।
यह भी पढ़े
बिहार के बेऊर जेल में बंद 702 कैदियों को जमानत पर रिहा किया गया
जिलापार्षद प्रतिनिधि ने किया तिरपाल का वितरण
भोजपुर जिले में हो सुबह से ही पूरे रही है बारिस, आम जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त