माध्यमिक परीक्षा में रघुनाथपुर की बेटियों ने किया नाम रौशन
477 अंकों के साथ जयजोरी की कल्पना बनी जिला टॉपर
नवादा की खुशी ने विद्यालय में किया टॉप
खुँझवा की नंदनी ने 424 अंक तो बंगरे की बारी की आर्या ने 441अंक के साथ पाई सफलता
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सिवान (बिहार)
माध्यमिक बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज घोषित हो चुका है जिसमें गांव देहात के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराते हुए अपने परिवार, प्रखंड तथा जिले को गौरवान्वित किया है।
सिवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जयजोरी गांव निवासी विश्वामित्र सिंह पटेल की पुत्री कल्पना कुमारी ने माध्यमिक परीक्षा में 477 अंकों के साथ जिला टॉप किया है। कल्पना के अंकों का प्रतिशत 95.4 है। कल्पना की उपलब्धि पर उनके परिवार, प्रखंड सहित पूरे जिले में खुशी का माहौल है।
तो वहीं रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के नवादा गांव निवासी संतोष पांडे की पुत्री तथा दीपक कुमार पांडे की बहन खुशी कुमारी 80.2 प्रतिशत अंकों के साथ अपने विद्यालय मध्य विद्यालय नवादा की टॉपर बनी है। खुशी ने माध्यमिक परीक्षा में 401 अंक पाए हैं।
प्रखंड क्षेत्र के खुझवां गांव निवासी विश्वकर्मा प्रसाद चौरसिया की पुत्री नंदनी कुमारी ने दसवीं की परीक्षा में 424 अंक प्राप्त किया है। 84.8% अंक प्राप्त कर नंदनी ने अपने परिवार का मान बढ़ाया है। परिवार में खुशी का माहौल है।
सिसवन प्रखंड की के बंगरे की बारी गांव निवासी मिंटू कुमार सिंह की पुत्री व चैनपुर हाई स्कूल की छात्रा आर्या कुमारी ने 441 अंकों के साथ 88.2 प्रतिशत से प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
सभी छात्राओं की उपलब्धि से आज उनके परिवार के साथ-साथ प्रखंड तथा जिला गौरवान्वित हुआ है। चारों तरफ खुशी का माहौल है सभी लोग इन्हें बधाइयां दे रहे हैं तथा जीवन में आगे बढ़ने और अपने मुकाम को प्राप्त करने की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़े
मन की बात में पीएम मोदी ने गर्मी की छुट्टियों के लिए बच्चों को किया तैयार
मोदी पहली बार संघ मुख्यालय नागपुर पहुंचे
वर्ग 1 से 8 के बच्चों का वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित।