Raghunathput:प्रखण्ड मुख्यालय परिसर से बड़े अधिकारियों की मिलीभगत से माफियाओं द्वारा भवन के ईंट की लूटपाट जोरो पर
बीडीओ आवास के दरवाजे पर लगे कैमरे को देखकर दोषियों पर कड़ी कारवाई करने की मांग
लिखित शिकायत देने के तीन महीने बाद भी कोई कारवाई नही.ब्लॉक के बड़े अधिकारी धृतराष्ट्र की भूमिका में
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में (सीओ व बीडीओ आवास के बीच) स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्मित एक भवन को ब्लॉक स्तर के बड़े अधिकारियों के शह पर माफियाओं द्वारा क्षतिग्रस्त भवन से ईंट की लूटपाट किये जाने की लिखित शिकायत रघुनाथपुर निवासी अरविंद तिवारी ने चिकित्सा पदाधिकारी रघुनाथपुर से की है।
श्री तिवारी द्वारा दिए गए लिखित शिकायत के अनुसार बीडीओ आवास के दरवाजे पर घटनास्थल के तरफ लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की जांच करते हुए दोषियों पर कड़ी कारवाई करने की आवश्यकता स्वास्थ्य विभाग को बताई है ताकि भ्र्ष्टाचार पर लगाम लगाया जा सके।
सुशासन बाबू के अधिकारियों की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर आवेदक अरविंद तिवारी ने प्रखण्ड के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को महाभारत के धृतराष्ट्र की उपाधि देते हुए कहा कि आवेदन देने के तीन महीने बाद भी लूट पर लगाम नही लगा है।
इस सम्बंध में प्रखण्ड प्रशासन का पक्ष नही मिल सका।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतू बिहार राज्य सिनियर महिला हैंडबॉल टीम मे मैरवा की छ: खिलाड़ी चयनीत
थमने का नाम नही ले रहा पशु तस्करी ,जमसिकडी़ में मवेशी लदा ट्रक जब्त
चाकू की नोंक पर बहन की ननद से किया रेप, अश्लील वीडियो भी बनाई
बिहार में खगड़िया के कोचिंग सेंटर में लगी आग से दो छात्र जिंदा जले.