Raghunthpur: पंचायत राज पदाधिकारी ने कार्यपालक सहायकों को प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत शनिवार को प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी पूनम कुमारी ने पंचायत कार्यपालक सहायकों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान आरटीपीएस केंद्रों से लोगो को मिलने वाली सुविधाओं और प्राप्त आवेदनों की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सुश्री कुमारी ने सभी कार्यपालक सहायकों को अपने निर्धारित स्थान पर नियमित रूप से उपस्थित रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने जून महीने में आरटीपीएस केंद्र पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले खुज़वा पंचायत के कार्यपालक सहायक संजय कुमार, फुलवरिया पंचायत के कार्यपालक सहायक अरुण कुमार व निखती कलां पंचायत के कार्यपालक सहायक नागेन्द्र कुमार यादव को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर प्रत्येक महीने समीक्षा कर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। आप सभी अपने स्तर से बेहतर कार्य करें ताकि प्रत्येक को बारी बारी से सम्मान दिया जा सके। मौके पर प्रदीप कुमार, राजू पासवान, पप्पू पासवान, अजय सिंह, विवेक मिश्र, सोनू कुमार, अनुज श्रीवास्तव, शशिकांत सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : महेंद्रनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि को 80 हजार से अधिक शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक
भारत और फ्रांस के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर वार्ता
Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 का ऐसे पूरा होगा 40 दिन का इम्तिहान
कालाजार को लेकर धमदाहा में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित:
सांसद पर पुलिस लाठी चार्ज करने के खिलाफ भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया
भगवानपुर हाट की खबरें : आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे दिन सीएचसी के सामने प्रदर्शन किया