Raghunthpur: जनगणना के लिए प्रगणको व पर्यवेक्षकों का शुरू हुआ प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में सोमवार को जाति आधारित गणना 2022 के लिए पहले चरण का प्रशिक्षण शुरू हुआ। 2 जनवरी से 4 जनवरी तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में प्रतिदिन 200 प्रगणकों तथा पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। सहायक चार्ज अधिकारी सह अंचलाधिकारी निखिल के देखरेख में आयोजित इस प्रशिक्षण में जिला से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रगणको व पर्यवेक्षकों को बताया गया कि विभागीय निर्देश के आलोक में चरणबद्ध तरीके से गणना कार्य होगा। जिसमे पहले चरण में मकान सूचीकरण का कार्य होगा। जिसके लिए संबंधित प्रपत्रो को सही से भरने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर शिक्षक वाजिद हुसैन अंसारी, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, अनिल मिश्र, प्रभाकर यादव, मनोज यादव, नवीन मिश्र आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : बिहार की लड़कियों ने क्रिकेट मैच में यूपी को हराया
स्वान दस्ता के सहयोग से दो ड्राम शराब और 11 भट्ठियों को किया गया ध्वस्त
सुलताना मदरसा में पढ़ाई कर रहा बच्चा गायब
नये साल पर मुखिया पति ने अपने दस कार्यकर्ताओं को गिफ्ट में दी मोटरसाइकिल