बड़हरिया प्रखंड प्रमुख पद पर रहीमा खातून हुई विजयी
रामकली देवी उप प्रमुख पद पर हुई विजयी
प्रखंड प्रमुख के पैतृक गांव हबीबपुर में जश्न का माहौल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले का सबसे बड़े और चर्चित बड़हरिया प्रखंड के प्रखंड प्रमुख पद का चुनाव सोमवार की रात में सीवान सदर अनुमंडल कार्यालय में गहमागहमी के बीच संपन्न हो गया।
आखिरकार, इस रोमांचक लड़ाई में बड़हरिया प्रखंड की पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-28 से निर्वाचित रहीमा खातून प्रमुख पद पर काबिज होने में कामयाब हो गयीं।
बड़हरिया प्रखंड प्रमुख पद चुनाव को लेकर सोमवार को दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म बना रहा ।यूं कहें तो प्रखंड प्रमुख के चुनाव को लेकर प्रखंड और जिले में दिनभर कयासों का बाजार गर्म रहा ।
बताया जाता है कि एक वोट बोगस होने के बाद हबीबपुर के मो मिन्हाज उर्फ सल्लू की पत्नी बीडीसी सदस्या रहीमा खातून और बीवी के बंगरा के मो शमशाद की पत्नी लैला बेगम दोनों को समान समर्थन प्राप्त हुए । जिसके बाद एसडीओ परिसर में एसडीओ रामबाबू बैठा द्वारा लकी ड्रा कराया गया । इसमें प्रखंड के हबीबपुर के मो मिन्हाज उर्फ सल्लू की पत्नी रहीमा खातून को जीत हासिल हुई । जीत के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है और हबीबपुर गांव में जश्न का माहौल कायम है ।
वहीं उप प्रमुख पद के लिए चार उम्मीदवार रामकली देवी, जुनैद रिजवी, जयराम राम, अनुराग कुमार ने नामांकन किया। मतदान में रामकली देवी को अधिक मत प्राप्त कर उप प्रमुख पद पर काबिज हो गई।
यह भी पढ़े
बसंतपुर में जैकेट खरीदने के दौरान अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली
जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान लाने वाले अनिकेत हुए सम्मानित
सिसवन में जीते हुए जनप्रतिनिधियों को दिलाई गई शपथ
मदन मोहन मालवीय जी की स्वतंत्रता संग्राम भूमिका और योगदान.