Breaking

Rahmanullah Gurbaz becomes 1st Afghanistan batter to score fifty in IPL history KKR vs RCB IPL 2023

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने गुरुवार रात आईपीएल 2023 के 9वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अर्धशतक जड़ इतिहास रच दिया है। वह इस रंगारंग लीग के 16 साल के इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाले पहले अफगानिस्तान के खिलाड़ी बन गए हैं। अब तक आईपीएल में राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है, मगर वह इस लीग में 50 रन का आंकड़ा कभी नहीं कर पाए। गुरबाज ने आरसीबी के खिलाफ 44 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रनों की शानदार पारी खेली।

KKR के खिलाफ मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगा बड़ा झटका, रीस टॉपली आईपीएल 2023 से हुए बाहर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। डेविड विली और माइकल ब्रेसवेल की शानदार गेंदबाजी के चलते टीम ने 6.1 ओवर में ही तीन विकेट खो दिए थे। चौथे ओवर में विली ने लगातार दो गेंदों पर वेंकटेश अय्यर और मंदीप सिंह का शिकार किया, वहीं पावरप्ले खत्म होने के ठीक बाद ब्रेसवेल ने कप्तान नीतिश राणा का विकेट चटकाया।

एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे, मगर गुरबाज दूसरे छोर पर डटे हुए थे और अपना स्वभाविक खेल खेलते हुए तेजी से रन बटोर रहे थे। गुरबाज जब आउट हुए तो केकेआर का स्कोर 89 रन था और इनमें 57 रन गुरबाज के ही थे।

लॉर्ड शार्दुल ठाकुर के आगे RCB के गेंदबाज हुए पस्त, आईपीएल 2023 में सबसे तेज फिफ्टी लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की

बता दें, इस खिलाड़ी को केकेआर ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था।

गुरबाज के अलावा केकेआर के लिए शार्दुल ठाकुर चमके जिन्होंने 7वें नंबर पर आकर 29 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को 204 के स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान उनका साथ रिंकू सिंह ने 46 रन की पारी खेलकर दिया। केकेआर के इस स्कोर के सामने आरसीबी की पूरी टीम 123 रनों पर सिमट गई और कोलकाता ने यह मैच 81 रनों से अपने नाम किया।

शार्दुल ठाकुर इस मैच के हीरो रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!